Ballia Road Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, जानें पूरी घटना

बलिया जनपद में पशुहारी गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की जान चली गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 May 2025, 9:08 AM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटा, जिसमें युवक की जान चली गई और मोहल्ले में चारों तरफ खलबली मच गई। बता दें कि सीयर-पशुहारी मार्ग पर शनिवार की अपराह्न पशुहारी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 

रोते बिलखते परिजन (सोर्स- रिपोर्टर)

रोते बिलखते परिजन (सोर्स- रिपोर्टर)

 

अज्ञात वाहन ने मारी पीछे से टक्कर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के जमीन विगह के गरग़जपुर निवासी रामअवध पटेल (उम्र 45 साल) पशुहारी चट्टी से बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वह पशुहारी के अंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचे की पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे रामअवध गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

अस्पताल में जुटी लोगों भीड़
उधर हादसे के बाद वाहन चालक भाग निकला। आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में रामअवध को सीएचसी सीयर ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मौत की खबर सुन अस्पताल पर लोगों की भीड़ जुट गई।

 

रोते बिलखते परिजन (सोर्स- रिपोर्टर)

रोते बिलखते परिजन (सोर्स- रिपोर्टर)

 

रो-रोकर परिजनों की हालत खराब
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक पांच भाइयों व दो बहनों में तीसरे नंबर का था। मृतक का एक चार वर्ष का पुत्र व एक छह वर्ष की पुत्री है। वह गुजरात में किसी निजी कंपनी में काम करता था तथा करीब एक माह पूर्व खेती के काम से घर आया था कि इस बीच यह हादसा हो गया।

बलिया का अन्य सड़क हादसा 

सहतवार थाना क्षेत्र के बिषौली-सुवंरहा मार्ग पर पालिटेक्निक हुसेनाबाद के समीप शुक्रवार की रात तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दूध विक्रेता युवक की मौत हो गयी। जबकि पीछे बैठा चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 11 May 2025, 9:08 AM IST