हिंदी
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में महिला ने गहनों की चोरी की झूठी सूचना दी थी। पुलिस जांच में मामला फर्जी निकला। महिला के पास से करीब 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए। शाहपुर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शाहपुर पुलिस ने 12 लाख के जेवर बरामद किए
Gorakhpur: शाहपुर थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने ही गहनों की चोरी का झूठा नाटक रचने का मामला सामने आया है। पुलिस की सतर्कता, तकनीकी जांच और पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आई है। कथित चोरी की घटना पूरी तरह फर्जी थी। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से करीब 12 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। यह खुलासा शाहपुर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में सामने आया है और इससे यह स्पष्ट संदेश गया है कि झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी।
Rajasthan: तेज रफ्तार थार ने छीनी चार जिंदगियां, शादी से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा और भतीजी की मौत
झूठी कहानी से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
मामला 31 अक्टूबर 2025 का है। वादिनी नामक एक महिला ने थाना शाहपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने गहनों पर लोन लेने के लिए रेलवे कॉलोनी स्थित एक बैंक गई थी। महिला का कहना था कि बैंक से मनचाहा लोन न मिलने के बाद वह स्कूटी से घर लौट रही थी। रास्ते में रेलवे पावर हाउस के पास दो बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया और यह कहकर बातों में उलझा लिया कि “आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है।” महिला के अनुसार इसी दौरान वे उसकी स्कूटी की डिग्गी में रखे कीमती गहने लेकर फरार हो गए।
‘आई लव मोहम्मद’ नारे पर सियासी घमासान, बीजेपी नेता ने कहा- इस्लाम में इसकी जगह नहीं
सीसीटीवी और तकनीकी जांच में नहीं मिला चोरी का कोई सुराग
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का बारीकी से विश्लेषण किया।
लेकिन जांच में न तो किसी बाइक सवार के होने के प्रमाण मिले और न ही महिला द्वारा बताए गए घटनाक्रम की पुष्टि हो सकी।
पूछताछ में खुला झूठ का राज
जब पुलिस ने महिला से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तो वह टूट गई और सच्चाई सामने आ गई। महिला ने स्वीकार किया कि उसने झूठी कहानी गढ़ी थी और गहने उसने खुद ही छिपा दिए थे। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छिपाए गए गहने बरामद कर लिए। बरामद आभूषणों की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है।
बरामद आभूषणों में क्या-क्या मिला
पुलिस ने बताया कि बरामद गहनों में गले के हार, चेन, अंगूठियां, झुमकी, बाली, मांगटीका और अन्य कई कीमती सोने-चांदी के जेवर शामिल हैं। महिला ने इन गहनों को घर के ही एक सुरक्षित स्थान पर छिपा दिया था। ताकि वह बीमा क्लेम या लोन में लाभ प्राप्त कर सके।
महिला पर होगी सख्त कार्रवाई
शाहपुर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की झूठी सूचनाएं पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग करती हैं और वास्तविक अपराधों की जांच में बाधा डालती हैं। इसलिए भविष्य में ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।