

यूपी के रायबरेली जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने आसपास के इलाके में हड़कंप का माहौल बना दिया है। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
घटनास्थल की तस्वीरें (सोर्स- रिपोर्टर)
रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक दर्दनाक हादसा घटा है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल बना दिया। बता दें कि रविवार देर रात मोरंग से लदा ट्रक एक घर में घुस गया, जिसके चलते लगभग 15 लाख रुपए का भारी नुकसान हो गया।
आचनक बिगड़ा ट्रक का नियंत्रण
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब ट्रक बछरावां पानी टंकी बाईपास से होकर शिवगढ़ की ओर जा रहा था। आचनक ट्रक का नियंत्रण बिगड़ा गया और वह रास्ते में मेौजूद एक घर के अंदर घुस गया।
घर के अंदर था कांच का समान
घर के मकान मालिक उमेश चौधरी के मुताबिक घर के अंदर कांच का समान मौजूद था यानी वह एक कांच का गोदाम था और इस हादसे में आधे से ज्यादा कांच के समान टूट गया। दुकान मालिक सलमान ने बताया कि इस हादसे में लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
चालक मौके से फरार
बता दें कि हादसा होने के बाद चालक व खलासी दोनों फरार हो गए। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। सूचना पर पहुंची बछरावां पुलिस ने बाकि यातायात बाधित न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया।
रायबरेली की अन्य घटना
रायबरेली में इसके अलावा एक और घटना हुई थी, जिसमें युवक की जान चली गई। यह घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव के पास हुई है, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।
यह घटना रात करीब दो बजे हुई है। बता दें कि 30 साल के अहमदगंज निवासी रामपाल पलंबर का काम किया करते थे। रविवार को वह लालगंज से अपना काम खत्म करके पैदल घर को लौट रहे थे। शोभापुर के पास पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। अज्ञात वाहन चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया । युवक का शव सुबह तक सड़क पर पड़ा रहा। सुबह करीब पांच बजे राहगीरों ने शव को देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।