बुलंदशहर में खेलते-खेलते हुआ दर्दनाक हादसा, मासूम की गई जान; जानें पूरा मामला

बुलंदशहर के शिकारपुर नगर पालिका क्षेत्र के एक मोहल्ले में बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। खेलते-खेलते 2 वर्ष की मासूम बच्ची खुले नाले में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 December 2025, 6:37 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: बुलंदशहर के शिकारपुर नगर पालिका क्षेत्र के एक मोहल्ले में बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। खेलते-खेलते 2 वर्ष की मासूम बच्ची खुले नाले में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।

दोपहर तक नहीं लौटी बच्ची

परिजनों के अनुसार बच्ची सुबह घर से बाहर खेलते हुए निकली थी। दोपहर करीब 3 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार वालों को चिंता हुई। इसके बाद परिजन और मोहल्ले के लोग बच्ची की तलाश में जुट गए। आसपास के इलाकों, गलियों और घरों में काफी देर तक खोजबीन की गई, लेकिन बच्ची का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

Fatehpur News: बतख चोरी का विरोध करना परिवार को पड़ा भारी, दबंग ने मारी गोली

नाले में मिली मासूम की लाश

काफी तलाश के बाद परिजनों ने घर के पास भरे हुए पानी और खुले नाले में बच्ची को ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान नाले में बच्ची का शव मिला। बच्ची को मृत अवस्था में देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलते ही मोहल्ले में भारी भीड़ जमा हो गई।

नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप

घटना के बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष और अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मोहल्ले में खुले नाले को ढकने और नियमित साफ-सफाई कराने के लिए वे लंबे समय से नगर पालिका में शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई सुनवाई

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी कुंभकरण की नींद सोते रहे। नाले को खुला छोड़ दिया गया, जिससे आए दिन हादसे का खतरा बना हुआ था। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते नाले को ढक दिया जाता तो इस मासूम की जान बचाई जा सकती थी।

पुलिस मौके पर, परिजनों का हंगामा

घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने का प्रयास किया। वहीं परिजन नगर पालिका की लापरवाही को लेकर हंगामा करते नजर आए। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की बात कही।

कैबिनेट की मुहर: दिल्ली मेट्रो फेज-5A को मंजूरी, जानें कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट?

जिम्मेदार कौन? बड़ा सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। खुले नाले और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था के कारण एक 2 वर्षीय मासूम की जान चली गई। अब सवाल यह है कि इस मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है और क्या दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 24 December 2025, 6:37 PM IST