हिंदी
मंगलवार को रायबरेली में हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन में कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष व पूर्व विधायक स्व अखिलेश सिंह की बहन पूनम सिंह ने शिरकत की। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह द्वारा रायबरेली जनपद में ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार के दिन एक के बाद एक भव्य धार्मिक आयोजनों में जाना हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन आयोजनों ने न केवल धार्मिक चेतना को प्रज्वलित किया बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भाव को भी सुदृढ़ किया। राही ब्लॉक के नथईपुर गांव में आयोजित भंडारा पूजन-अर्चन से शुरू हुआ। जिसमें आयोजक सुमित सिंह और हिमांशु सिंह द्वारा ग्रामीणों की सहभागिता के साथ भक्ति भाव से सम्पन्न कार्यक्रम ने सभी को भावविभोर कर दिया।
वहीं, रायबरेली सदर स्थित बस स्टॉप के निकट आयोजित विशाल भंडारे में आकाश सोनकर, सिकंदर सोनकर, अर्जुन सोनकर व अचल सोनकर के संयुक्त प्रयासों से श्रद्धालुओं को श्रद्धापूर्वक प्रसाद वितरण किया गया।
इसी क्रम में धमसीराय के पूरवा में सत्येंद्र सिंह एवं मनोज सिंह के आवास पर आयोजित हवन और भंडारे में कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने सादगी से भाग लेकर आयोजन को गरिमा प्रदान की।
पूनम सिंह ने कहा कि जनसेवा और धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हम भगवान की भक्ति के साथ साथ समाजसेवा से भी जुड़ते हैं।
रायबरेली जिला पुस्तकालय में मंगलवार को युवा समाजसेवी आशीष पाठक राष्ट्रीय महासचिव गौ रक्षा मंच ने बताया कि बड़े मंगल का भंडारा शहर में सौहार्द का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हनुमान जी को समर्पित है। यह सामाजिक समरसता को मजबूत करता है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की भंडारे में श्रद्धालुओं को चना लड्डू आम शरबत और ठंडे पानी का प्रसाद दिया गया। साफ-सफाई और बैठने की उचित व्यवस्था की गई।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की।कार्यक्रम संयोजक अखिलेश द्विवेदी ने सभी भक्तों को आदर सम्मान के साथ प्रसाद ग्रहण कराया इस मौके पर कृष्ण कुमार मनीष चौरसिया विनय द्विवेदी राकेश गुप्ता विनय त्रिवेदी(दुर्गेश मेडिकल) कृपाल पाठक ओम प्रकाश अवस्थी प्रिंस त्रिपाठी सनी मोदनवाल सहित इस्ट मित्रों ने भक्तों को प्रसाद वितरण किया