नेपाल रेजिंग डे मिशन से पहले कोल्हुई में देशभक्ति का माहौल, कमल किशोर कमांडो का अभिनंदन

नेपाल के बुटवल मे आयोजित बटालियन रेजिंग डे के उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहराइच के पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो के नेतृत्व में सेना के विभिन्न पदों (कर्नल, ब्रिगेडियर ,कैप्टन ,कमांडो)का एक दल नेपाल में गोरखा द्वारा आयोजित बटालियन रेजिंग डे (स्थापना दिवस)के उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 January 2026, 5:45 PM IST
google-preferred

Kolhui (Maharajganj): नेपाल के बुटवल मे आयोजित बटालियन रेजिंग डे के उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहराइच के पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो के नेतृत्व में सेना के विभिन्न पदों (कर्नल, ब्रिगेडियर ,कैप्टन ,कमांडो)का एक दल नेपाल में गोरखा द्वारा आयोजित बटालियन रेजिंग डे (स्थापना दिवस)के उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। टीम का महराजगंज जिले में कुछ समाजसेवी लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो ने कहा कि मै ख़ुद गोरखा का एक सिपाही रहा हूँ।

Maharajganj: सदर ब्लॉक में पंचायत सहायक संगठन की नई कार्यकारिणी गठित, जानिये पूरा अपडेट

हमारे साथ में जो लोग इस उत्सव कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे ,हम सभी लोग एक बटालियन में साथ काम किये हुए है। भारत में सेना मे काम करने वाले नेपाल के गोरखा के लोगों ने इस उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हमे बुलाया है, इस कार्यक्रम मे शामिल होकर हमे बहुत खुशी मिलेगी। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम से भारत- नेपाल के रिश्तों को और मजबूती मिलेगी।उन्होंने बताया की टीम में भारत के अलग -अलग राज्यों से आये राजस्थान, पंजाब, गुजरात से आये लोग है, जो सेना में विभिन्न पदों पर काम कर चुके है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए कर्नल एस एस सिंह ने बताया कि भारत और नेपाल एक ही देश, एक ही परिवार सदियों से है और रहेंगे।इन दो देशों में कोई अंतर नहीं है। हमारा फ़ौज एक परिवार है इस कार्यक्रम में भारत के कोने- कोने से लोग आये हुए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

कोल्हुई में समाजसेवियों ने फूल माला से किया स्वागत

ये दल नेपाल जाते समय महराजगंज जिले के कोल्हुई में समाजसेवी कृष्णशंकर उपाध्याय, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीराम जैसवाल, राजेश,रविशंकर,रामरतन राजाराम आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद उक्त लोग नेपाल में आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए रवाना हुए।

यूपी पुलिस की कंप्यूटर ग्रेड-A में नौकरी पाने का मौका, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, तुरंत करें अप्लाई

टीम मे शामिल लोग

टीम में पूर्व सांसद व कमांडो कमल किशोर, कर्नल एस एस सिंह (पंजाब), ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह( राजस्थान), कैप्टन भरत सिंह (गुजरात), नीरज शुक्ला, रमाकांत कन्नौजिया,कर्नल शिवा सिंह,डॉ सुभाष चौधरी (सुजाक क्लिनिक देहरादून) समेत कई लोग टीम में रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 14 January 2026, 5:45 PM IST

Advertisement
Advertisement