झारखंड के हजारीबाग में बड़ा धमाका, 3 लोगों की मौत; जानिये कैसे हुआ ब्लास्ट

 हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबीनगर इलाके में बुधवार को हुए बम ब्लास्ट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।मृतकों में मो यूनुस का बेटा सद्दाम और नन्ही परवीन तथा एक अन्य है। 

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 January 2026, 6:32 PM IST
google-preferred

Hazaribagh: हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबीनगर इलाके में बुधवार को हुए बम ब्लास्ट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।मृतकों में मो यूनुस का बेटा सद्दाम और नन्ही परवीन तथा एक अन्य है। प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।

झाड़ियों के बीच जमीन में दबाकर रखा गया बम

स्थानीय लोगों के अनुसार, हबीबीनगर में झाड़ियों की सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान जमीन में दबाकर रखा गया एक बम में अचानक विस्फोट हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई के दौरान फावड़ा या किसी औजार के बम से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहल गए।

मकर संक्रांति की खुशियों में ज़हर, चाइनीज मांझा कैसे बन रहा है जानलेवा हथियार?

घटना स्थल पर ही चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर घायलों को सुरक्षित निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। यह इलाका पहले भी विस्फोट की घटनाओं के कारण चर्चा में रहा है।

पहले भी यहां बम विस्फोट में जा चुकी है 5 लोगों की जान

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में रामनवमी के दौरान हुए दंगों के समय इसी क्षेत्र में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में एक बार फिर उसी इलाके में बम ब्लास्ट की घटना सामने आने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

मकर संक्रांति की खुशियों में ज़हर, चाइनीज मांझा कैसे बन रहा है जानलेवा हथियार?

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बम वहां कैसे पहुंचा और किस उद्देश्य से जमीन में दबाकर रखा गया था। बम पुराना था या हाल में रखा गया, इसकी भी जांच की जा रही है।

फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।  पुलिस ने कहा है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Location : 
  • Hazaribagh

Published : 
  • 14 January 2026, 6:32 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement