

पीड़िता नीता शर्मा ने नंदग्राम थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद: नंदग्राम थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को धोखा दे रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप कुमार उर्फ संदीप भाटी के रूप में हुई है, जो गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर-49 का रहने वाला है। आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को प्रभावित करता था और इसी झूठे रौब के दम पर उसने दिल्ली की रहने वाली एक महिला से शादी भी कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीड़िता नीता शर्मा ने नंदग्राम थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में नीता ने बताया कि संदीप आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और आरोपी को हिंडन मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था
पुलिस की पूछताछ में संदीप ने कबूल किया कि वह रौब दिखाने और लोगों को ठगने के मकसद से पुलिस की फर्जी वर्दी पहनता था। वह सोशल मीडिया पर वर्दी में अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था और महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। इसके अलावा वह लोगों को पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे भी वसूलता था।
नकली आईडी कार्ड और दो नेम प्लेट बरामद
पुलिस के मुताबिक, इससे पहले भी संदीप इसी तरह के एक ठगी के मामले में नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और जेल भी जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक फर्जी पुलिस वर्दी, नकली आईडी कार्ड और दो नेम प्लेट बरामद की हैं।
इन मामलों की हो रही जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने और किन-किन लोगों को अपने झांसे में लिया है। पुलिस जनता से अपील कर रही है कि यदि किसी ने भी संदीप द्वारा ठगे जाने का अनुभव किया है, तो वे सामने आकर इसकी सूचना दें।