UP News: भाजपा जिलाध्यक्ष की आपत्तिजनक वीडियो में नया मोड़, महिला बोली- नेता जी मेरे पिता तुल्य हैं, उन्होंने सिर्फ मेरी मदद की

महिला ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 May 2025, 1:39 PM IST
google-preferred

गोंडा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोंडा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के एक महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वायरल हुए वीडियो ने जहां उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी। वहीं अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। वीडियो में नजर आ रही महिला कार्यकर्ता खुद सामने आई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने बीजेपी जिलाध्यक्ष का बचाव करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अमर किशोर उनके लिए पिता तुल्य हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। महिला ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

“मैं बीमार थी, मदद मांगी थी”

महिला कार्यकर्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घटना 12 अप्रैल की है। उस दिन वह लखनऊ से गोंडा लौट रही थी, लेकिन देर रात होने और तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्होंने अमर किशोर कश्यप से फोन पर मदद मांगी।

कैसे शुरू हुआ मामला

महीना ने आगे बताया, “मैं रेलवे स्टेशन पर थी और मुझे चक्कर आ रहे थे। मैंने जिलाध्यक्ष जी से कहा कि कुछ देर रुकने की जगह दे दें या घर भिजवा दें। वो खुद मुझे लेने आए, लेकिन उसी दौरान उन्हें एक जरूरी कॉल आ गया। फिर वो मुझे पार्टी कार्यालय ले गए।” महिला ने बताया कि कार्यालय में उन्हें आराम करने के लिए जगह दी गई थी और वहीं से उन्हें उनके घर भेजने की व्यवस्था की जा रही थी।

“पांव फिसला तो जिलाध्यक्ष ने संभाला”

महिला ने वीडियो में दिखी स्थिति की सफाई देते हुए कहा, “जब मैं सीढ़ियां चढ़ रही थी तो हील पहने होने की वजह से चक्कर आया और मैं गिरने लगी। जिलाध्यक्ष जी ने तुरंत मेरा हाथ पकड़कर मुझे गिरने से बचाया। यदि वो मुझे न पकड़ते तो मुझे गंभीर चोट आ सकती थी।”

“तीन साल से जानती हूं, कभी कुछ गलत नहीं किया”

महिला कार्यकर्ता ने अमर किशोर कश्यप के साथ अपने पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, “मैं उन्हें साढ़े तीन साल से जानती हूं। हमारे पारिवारिक संबंध रहे हैं। उन्होंने कभी मेरे साथ गलत व्यवहार नहीं किया। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। मैं बच्ची नहीं हूं जो कोई बहका ले। जो लोग मेरे बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। उनके खिलाफ थाने में शिकायत की है।”

मानहानि का मुकदमा करेगी महिला

महिला ने आगे कहा कि यदि इस बदनामी की कोशिश नहीं रुकी तो वह मानहानि का मुकदमा करेंगी और राज्य महिला आयोग का दरवाजा भी खटखटाएंगी। महिला ने वायरल वीडियो को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित और झूठा बताया। उन्होंने कहा कि वीडियो के एक छोटे हिस्से को तोड़-मरोड़ कर झूठा नैरेटिव तैयार किया गया है। जिससे अमर किशोर कश्यप की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

महिला की शिकायत के आधार पर अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि संगठन इस प्रकरण की गंभीरता से समीक्षा कर रहा है।

Location : 

Published :