कन्नौज हत्याकांड में नया मोड़, फरार आरोपी फंदे पर लटका मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

जनपद कन्नौज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन दिन पहले हुए एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 December 2025, 6:07 PM IST
google-preferred

Kannauj: जनपद कन्नौज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन दिन पहले हुए एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

तीन दिन पहले हुई थी युवक की हत्या

जानकारी के अनुसार, कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के मधपूरी गांव निवासी एक युवक की तीन दिन पहले हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव के ही रहने वाले उदयवीर पर हत्या का आरोप लगाया गया था। घटना के बाद से ही उदयवीर फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

शादी में खुशी अचानक बदली मातम में, अलाव में आग लगने से दो बच्चे झुलसे, जानें पूरा मामला

पेड़ से लटका मिला आरोपी का शव

सोमवार शाम करीब चार बजे इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के बाहर एक पेड़ से शव लटका होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में शव की पहचान हत्या के मामले में फरार आरोपी उदयवीर के रूप में हुई। शव पेड़ से लटका मिलने की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उदयवीर की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया है। उन्होंने काकरकुई गांव निवासी चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इसी मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया।

Video: विधानसभा में क्यों बढ़ा अचानक सियासी तापमान? कोडीन सिरप मामले पर सड़क से सदन तक सपा का हंगामा

पुलिस ने संभाली स्थिति

हंगामे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या।

Tata Sierra खरीदने के लिए हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी?

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और परिजनों के आरोपों की भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 22 December 2025, 6:07 PM IST