

गाजियाबाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों आमिर और मोनू खान को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
गाजियाबाद : तंत्र विद्या के नाम पर महिला और उसकी दो बेटियों के साथ कथित दुष्कर्म के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी आमिर और उसके साथी मोनू खान को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों आमिर और मोनू खान को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आमिर ने स्वीकार किया कि वह महिला से कोरोना काल में एक मेडिकल स्टोर के माध्यम से संपर्क में आया था। फिर धीरे-धीरे महिला के घर आने-जाने लगा।
ऐसे बनाए अवैध संबंध
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी दोनों युवकों ने तंत्र विद्या का सहारा लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। आरोप है कि आमिर ने ताबीज और पानी पढ़ाकर पूरे परिवार को पिलाया गया। यह कहकर कि इससे घर में बीमारी नहीं आएगी और सुख-शांति बनी रहेगी। इसके बाद आरोपी ने महिला की बड़ी बेटी को अपने जाल में फंसाकर होटल ले जाकर उसके साथ संबंध बनाए।
70,000 रुपये भी हड़प लिए
साथ ही मोनू खान उर्फ फैसल ने उसकी छोटी बेटी (17 वर्षीय) को भी अपने जाल में फंसाकर उसके साथ भी संबंध बनाए। आरोपी युवक दोनों का उद्देश्य महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ संबंध बनाना और उससे रुपये हड़पना था। महिला ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपी ने मिलकर करीब 70,000 रुपये भी हड़प लिए। इन युवकों ने तंत्र विद्या का भय दिखाकर और भयभीत कर महिला के साथ उसकी बेटियों को बुरी तरह से धमकाया।
पुलिस ने लिया एक्शन
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आगे की जांच जारी है, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि इस अपराध में और कौन-कौन लोग शामिल थे और किन किन तरीकों से यह सब किया गया।