महराजगंज में नाबालिग से दरिंदगी, बिन ब्याही बनी मां, जिला अस्पताल में नवजात को नाली में डुबोकर मारने की कोशिश, लड़के की हालत गंभीर

जिला संयुक्त अस्पताल में तड़के सुबह बड़ी घटना सामने आई जब कोतवाली क्षेत्र की नाबालिग लड़की ने बिन ब्याहे शिशु को जन्म दिया। जन्म के तुरंत बाद उसकी मां ने अस्पताल के बाहर नाली में नवजात की हत्या का प्रयास किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला को पकड़कर बच्चे को बचाया और पुलिस को सूचना दी।

Maharajganj: जिला संयुक्त अस्पताल में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक नाबालिग लड़की ने बिन ब्याहे बच्चे को जन्म दिया और जन्म के कुछ मिनट बाद ही उसकी मां द्वारा नवजात की हत्या का प्रयास सामने आ गया।

यह है पूरा मामला

यह दर्दनाक मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां से प्रसव पीड़ा में पीड़ित नाबालिग को सुबह अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने समय रहते प्रसव कराकर नवजात को सुरक्षित जन्म दिलाया, लेकिन कुछ ही देर बाद हालात नाटकीय रूप से बदल गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रसव के बाद लड़की की मां नवजात को गोद में लेकर बाहर निकली और अस्पताल परिसर के सामने बह रही गंदी नाली के पास पहुंच गई। वहां उसने बच्चे को नाली में उल्टा डुबोकर मारने का प्रयास किया।

Maharajganj News: DM ने किसान गोष्ठी में अहम मुद्दों पर की बातचीत, इन बातों पर दिया जोर

उसी समय वहां मौजूद अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने आरोपी महिला को देखकर तुरंत दौड़ लगाई और बच्चे को नाली से बाहर निकाला। स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला को रोककर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने नवजात के शरीर पर लगी गंदगी साफ कर तुरंत SNCU में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।

नाबालिग लड़की को भी अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामला नाबालिग से हुई दरिंदगी से जुड़ा हो सकता है, जिसके चलते वह गर्भवती हुई। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि परिजन सामाजिक कलंक और बदनामी के डर से नवजात की हत्या करना चाहते थे।

Maharajganj News: स्क्रीनशॉट कर महिला की अश्लील फोटो बनाई, वायरल करने की धमकी, दो पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाने के साथ ही उसके बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह नवजात हत्या का गंभीर प्रयास है और इसके लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटना ने पूरे समाज को हिलाकर रख दिया है और लोग इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 20 November 2025, 5:53 PM IST