माफिया मुख्तार अंसारी की जमीन पर बनी आलीशान बिल्डिंग, फ्लैट्स खरीदने के लिए लगी हजारों लोगों की होड़

लखनऊ के डालीबाग में माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर एलडीए द्वारा बनाई गई आवासीय योजना को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 72 फ्लैटों के लिए अब तक 1,703 फॉर्म बिक चुके हैं और 58 पंजीकरण पूरे हो चुके हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 October 2025, 1:57 AM IST
google-preferred

Lucknow: लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई डालीबाग की बहुचर्चित जमीन पर बनाए गए सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के 72 फ्लैट्स को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पंजीकरण शुरू होने के महज तीन दिनों के भीतर ही 1,703 लोगों ने फॉर्म खरीद लिए हैं, जबकि 58 लोगों ने रजिस्ट्रेशन के साथ पंजीकरण राशि भी जमा कर दी है।

डालीबाग योजना को लेकर उत्साह

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जानकारी दी कि डालीबाग में कुल 2,314 वर्गमीटर भूमि पर यह योजना विकसित की गई है। इस योजना के तहत तीन ब्लॉकों में ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर बनाए गए हैं, जिनमें 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले 72 फ्लैट तैयार किए गए हैं। ये फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के तहत आते हैं।

खेल-खेल में कर्ज, फिर खून: ऑनलाइन गेम की लत ने ली मां की जान, पढ़ें लखनऊ के कपूत की कहानी

प्रत्येक फ्लैट की कीमत ₹10.70 लाख तय की गई है। योजना की लोकेशन प्राइम है, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 5,616 लोगों ने एलडीए की वेबसाइट पर लॉगिन किया। 1,703 लोगों ने बुकलेट खरीदी। 58 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया और पंजीकरण राशि जमा की।

अटल नगर आवासीय योजना भी बनी आकर्षण का केंद्र

एलडीए द्वारा दूसरी बड़ी योजना के रूप में देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इस योजना में 12 से 19 मंजिल तक के 15 टावर विकसित किए जा रहे हैं। कुल 2,496 फ्लैट्स योजना के तहत लॉन्च किए गए हैं। तीन दिनों में 3,078 लोगों ने एलडीए वेबसाइट पर लॉगिन किया। 643 लोगों ने योजना की बुकलेट खरीदी। 59 लोगों ने फ्लैट के लिए पंजीकरण कराया है।

लाल लिपस्टिक वाली निकली शातिर अपराधी, पहले रिटायर्ड अफसर के साथ बिस्तर में…फिर बच्चे के लिए सौदा, जानें पूरा मामला

अब तक का आंकड़ा

एलडीए द्वारा इन दोनों योजनाओं में पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2025 तय की गई है। ऐसे में दोनों ही योजनाओं को लेकर आवेदनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। विशेष रूप से डालीबाग योजना, जो माफिया कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनी है, प्रतीक बन गई है कानून व्यवस्था और विकास के नए युग की शुरुआत का। इसकी लोकेशन, कीमत और सरकारी सब्सिडी की संभावना के चलते यह योजना बेहद लोकप्रिय हो रही है।

एलडीए वीसी का बयान

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने कहा, “इन दोनों योजनाओं को जो प्रतिक्रिया मिल रही है, वह इस बात का संकेत है कि लोग अब सुरक्षित, किफायती और आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परियोजनाओं में विश्वास दिखा रहे हैं। डालीबाग योजना लोगों के लिए सिर्फ घर नहीं, बल्कि सम्मान और अवसर का प्रतीक है।”

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 7 October 2025, 1:57 AM IST