लाल लिपस्टिक वाली निकली शातिर अपराधी, पहले रिटायर्ड अफसर के साथ बिस्तर में…फिर बच्चे के लिए सौदा, जानें पूरा मामला

जूनागढ़ में रिटायर्ड फॉरेस्ट अधिकारी को सोशल मीडिया पर हनीट्रैप में फंसाकर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला गिरोह गिरफ्तार। महिला ने पहले दोस्ती की, फिर होटल में संबंध बनाकर वीडियो रिकॉर्ड किया और साथी के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने लगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 October 2025, 11:41 PM IST
google-preferred

Gujarat: गुजरात के जूनागढ़ से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर को सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया। एक महिला ने पहले दोस्ती की, फिर भावनात्मक रिश्ता बनाया, होटल में मिलकर शारीरिक संबंध स्थापित किए और उन पलों का वीडियो रिकॉर्ड कर 40 लाख रुपये की मांग की। मामले की शिकायत जब पुलिस तक पहुंची तो एक पूरे अपराध गिरोह का पर्दाफाश हो गया।

सोशल मीडिया से शुरू हुआ जाल

जूनागढ़ जिले के चोबारी रोड निवासी एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर (जिनका नाम गोपनीय रखा गया है) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें राजकोट की एक महिला उर्मिला कुमारी ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और व्हाट्सएप पर निजी चैटिंग शुरू हो गई।

पीएम मोदी ने CJI को किया कॉल, कहा- आज जो सुप्रीम कोर्ट में हुआ, वह बेहद गलत, लेकिन आपने…

उर्मिला ने अपने बारे में भावुक कहानियां सुनाई, खुद को अकेली और मजबूर बताया और धीरे-धीरे भावनात्मक रूप से अधिकारी को अपने जाल में फंसा लिया। पांच महीने पहले उर्मिला ने उन्हें राजकोट बुलाया और एक होटल में मिलने का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। होटल में दोनों के बीच संबंध बने, जिसका वीडियो उर्मिला ने छुपकर रिकॉर्ड कर लिया।

ब्लैकमेलिंग की शुरुआत

इसके बाद जून 2025 में उर्मिला ने फोन कर बताया कि वह गर्भवती है और उसे गर्भपात कराना है। उसने इलाज और खर्च के नाम पर बार-बार पैसों की मांग की। अधिकारी ने उस पर भरोसा कर गूगल पे के जरिए कई बार पैसे ट्रांसफर किए। 19 सितंबर को उर्मिला ने एक बार फिर होटल में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। इस बार भी उसने वीडियो रिकॉर्ड किया। कुछ ही दिनों बाद अधिकारी को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज आने लगे। कॉल करने वाले ने दावा किया कि उसके पास होटल का अश्लील वीडियो है और अगर 40 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह वीडियो वायरल कर देगा। धमकी में यह भी कहा गया कि ब्लैकमेलर के पास अधिकारी के परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर हैं।

'सेटेलमेंट' की बात करती थी आरोपी महिला

जब अधिकारी ने उर्मिला से इस बारे में पूछा तो उसने खुद को भी पीड़ित बताकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की। उसने कहा कि उसे भी ब्लैकमेल किया जा रहा है, लेकिन बातचीत के दौरान वह बार-बार “सेटेलमेंट” और गर्भपात के नाम पर पैसों की मांग करती रही। यहीं से अधिकारी को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

Uttar Pradesh: पानी की टंकी, शव और पूरे शहर को श्मशान बनाने की साजिश, देवरिया में सनसनीखेज घटना

फिर पुलिस ने किया गैंग का खुलासा

जूनागढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया। जांच में सामने आया कि होटल का वीडियो उर्मिला ने ही बनाया था और उसे अपने साथी जिशान बदवी को भेजा था। जिशान ही ब्लैकमेलिंग में मुख्य भूमिका निभा रहा था। इसके अलावा एक और महिला शगुफ्ता की संलिप्तता भी उजागर हुई। तीनों उर्मिला कुमारी, शगुफ्ता और जिशान बदवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को शक है कि यह गिरोह पहले भी इसी तरह के मामलों को अंजाम दे चुका है।

Bihar Polls: नीतीश ने चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले खेल दिया बड़ा दांव, बदल दिए कई समीकरण

अन्य पीड़ितों की तलाश

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस गिरोह ने पहले भी इसी तरह रिटायर्ड अधिकारियों, व्यापारियों या अन्य लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल किया है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल, सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है।

Location : 
  • Gujarat

Published : 
  • 6 October 2025, 11:41 PM IST