Bihar Polls: नीतीश ने चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले खेल दिया बड़ा दांव, बदल दिए कई समीकरण

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास योजनाओं की झड़ी लगा दी। सोमवार को उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले के सकरा वाजिद में कुल 1333.17 करोड़ रुपए की लागत से 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 October 2025, 8:45 PM IST
google-preferred
Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास योजनाओं की झड़ी लगा दी। सोमवार को उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले के सकरा वाजिद में कुल 1333.17 करोड़ रुपए की लागत से 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में वे परियोजनाएं भी शामिल थीं, जिनकी घोषणा सीएम ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की थी। उन्होंने मंच से कहा- “हमारा उद्देश्य है कि विकास गांव-गांव तक पहुंचे और हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिले।”
सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जीविका समूहों, विद्युत उपभोक्ताओं और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए। नीतीश ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से लोगों तक पहुंचे। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और उनसे सरकार की नीतियों पर सुझाव मांगे। सीएम ने कहा कि जनता की सहभागिता के बिना कोई योजना प्रभावी नहीं हो सकती।
पटना मेट्रो का शुभारंभ
इससे पहले मुख्यमंत्री ने राजधानी पटना में मेट्रो रेल सेवाओं का शुभारंभ किया। पहले चरण में आईएसबीटी, जीरोमाइल और भूतनाथ स्टेशन को जोड़ते हुए 4.3 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो परिचालन की शुरुआत हुई। सीएम नीतीश ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, “यह परियोजना बिहार के शहरी ढांचे को नया रूप देगी, प्रदूषण घटाएगी और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी।” पटना मेट्रो को राज्य की अब तक की सबसे बड़ी शहरी परिवहन परियोजना माना जा रहा है, जो आने वाले वर्षों में राजधानी के यातायात दबाव को काफी हद तक कम कर देगी।
करोड़ों की सौगात
  • जल संसाधन विभाग: 4982 करोड़ रुपये की 14 योजनाएं
  • भवन निर्माण विभाग: 950.15 करोड़ रुपये की 67 योजनाएं
  • ऊर्जा विभाग: 5847.66 करोड़ रुपये की 264 योजनाएं
  • पथ निर्माण विभाग: 1083 करोड़ रुपये की 15 योजनाएं
इन परियोजनाओं के तहत राज्य में सड़कों, पुलों, बिजली आपूर्ति और सिंचाई संरचनाओं को मजबूत किया जाएगा। बाढ़ नियंत्रण, ग्रामीण कनेक्टिविटी और औद्योगिक क्षेत्रों तक सड़क संपर्क बढ़ाने पर खास ध्यान दिया गया है।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य की 21 लाख महिलाओं के लिए बड़ी आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत भी की। ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत हर लाभार्थी को 10,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। जिसके लिए कुल 2100 रुपये करोड़ का सीधा अंतरण किया गया। नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकता है। यह योजना उन्हें स्वरोज़गार के अवसर प्रदान करेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगी।
चुनावी रणनीति या विकास का विस्तार?
राजनीतिक हलकों में इस सक्रियता को चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने से ठीक पहले नीतीश कुमार का यह “विकास अभियान” उनके नेतृत्व की छवि को मजबूत करने और जनता में विश्वास पैदा करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Location : 
  • Bihar

Published : 
  • 6 October 2025, 8:45 PM IST