

मुज़फ्फरनगर के खतौली में एक मकान की छत पर रखे पटाखों में जोरदार धमाका हो गया, जिससे महिला घायल हो गई। एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर।
हादसे में गिरी दीवार
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर मोहल्ले में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मकान की छत पर जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई और देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें धमाके के बाद छत से उठता काले धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है।
एक महिला को आई गंभीर चोट
बताया जा रहा है कि मकान इसरार नामक व्यक्ति का है, जिसने अपने मकान की छत पर पुराने पटाखे धूप में सुखाए थे। रविवार दोपहर में इन पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में इसरार की पत्नी 30 वर्षीय अर्शी गंभीर रूप से झुलस गई। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, अर्शी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हरियाणा IPS सुसाइड केस में बड़ा अपडेट, महापंचायत में हंगामा; कई सवाल अब भी अनसुलझे
एसएसपी मौके पर पहुंचे
धमाके की सूचना मिलते ही मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि छत पर रखे गए पटाखों में ही विस्फोट हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल से एक कैरेट में भारी मात्रा में मटकी बम बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये पुराने पटाखे थे, जिन्हें धूप में सुखाया जा रहा था।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा का बयान
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक और गैरकानूनी कार्यों से बचें, क्योंकि इससे न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरा होता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है और पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सोनभद्र में पैदा होते ही गायब हो गया बच्चा, फिर थोड़ी देर बाद लौटी लाश; पढ़ें दिलदहलाने वाला मामला
एफआईआर दर्ज करने के आदेश
फिलहाल घटनास्थल की स्थिति सामान्य है, लेकिन छत पर ईंटों और मलबे का ढेर देखा जा सकता है। पुलिस ने मोहल्ले में लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और इस बात की जांच की जा रही है कि इतने सारे पटाखे मकान में किस उद्देश्य से रखे गए थे। एसएसपी ने यह भी बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।