गाजियाबाद के चौपला मंदिर इलाके में लगी भीषण आग, दो दुकानें जलकर हुई राख

स्थानीय लोगों ने धुआं उठता देखा तो तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 July 2025, 4:21 PM IST
google-preferred

Ghaziabad News: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दिल्ली गेट स्थित चौपला मंदिर इलाके में सोमवार देर रात दो दुकानों में अचानक आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में दोनों दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने धुआं उठता देखा तो तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों ने दुकान का शटर तोड़कर होजरील और हौज पाइप की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

कोई जनहानि नहीं

अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग जिन दो दुकानों में लगी थी, उनमें कपड़े और टेलरिंग का सामान रखा गया था। आग के कारण दुकानों का पूरा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

शॉर्ट सर्किट की आशंका

फायर ब्रिगेड कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सही कारण तकनीकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। फिलहाल दुकानों के मालिकों की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 1 July 2025, 4:21 PM IST