लखनऊ के एक होटल में लगी भीषण आग; घटनास्थल में पहुंची पांच दमकल की गाड़ियां, जानें पूरी घटना

यूपी की कैपिटल लखनऊ में शनिवार रात एक भीषण हादसा हुआ, जहां एक होटल में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। आगे की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 May 2025, 9:59 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल देर रात एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि शहर के मोहन होटल में शनिवार रात अचानक ही आग लग गई, जिसके चलते वहां मौजूद लोग अपना सामान छोड़कर भागने लगे और अपनी जान बचाई। बता दें कि आग इतनी भीषण थी उसे बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।

कैसे लगी आग ?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अग्निकांड में पूरा होटल जलकर राख हो गया। बता दें कि दमकल की टीम ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर आग बुझाई, जिसमें होटल के मालिक का काफी नुकसान हुआ। आग का कारण किचन में गैस का लीक होना बताया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आग होटल के ग्राउंड फ्लोर में लगी थी।

पुलिस रेस्क्यू में जुटी
जैसे ही आग की सूचना दमकल टीम को मिली वह तुरंत घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। वहीं, क्षेत्रीय पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों की मदद से सभी लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

ये है पूरा मामला
मोहन होटल में सब आराम से अपना डिनर कर रहे थे तभी अचानक होटल में धुआं- धुआं होने लगा और वह जल्द ही आग में बदलकर पूरे होटल में फैल गया। इसके बाद होटल कर्मियों ने तुरंत दमकल टीम और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद घटनास्थल पहुंची दोनों टीमें बचाव अभियान में जुट गई।

किचन में लगी थी आग
घटना को लेकर सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग की सूचना रात करीब 12:00 बजे मिली। आग की घटना होटल में थी इसलिए तत्काल पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई। जैसे ही होटल में आग बुझाने का कार्य किया तो पता चला कि आग होटल के ग्राउंड फ्लोर पर बने किचन में आग लगी थी।

दमकल कर्मियों को लगी चोट
आग इतनी भीषण थी कि पूरे होटल में धुआं भर गया था। ऐसे में दमकल की टीम ने पूरे होटल के कमरों की जांच की और लोगों को सकुशल बाहर निकाला, जिस दौरान उन्हें हल्की चोट आई। होटल के 17 कमरों की एंट्री रजिस्टर थी, जिसमें कुल 30 गेस्ट थे।

होटल ने गेस्ट को नहीं दी कोई सहायता
होटल के गेस्ट गुरप्रीत ने बताया कि आग लगने के बाद हमने होटल कर्मचारियों से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। घटना के बाद जब अपने अपने पैसे मांगे तो उसके लिए भी होटल वालों ने साफ मना कर दिया, बड़ी मुश्किल से कुछ कपड़े आग में नहीं जले।

Location : 

Published :