हिंदी
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जहां लोग अपने-अपने घरों में उत्सव और परंपराओं के साथ त्योहार मना रहे थे, वहीं अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुरादगंज चौकी पुलिस ने सेवा और संवेदनशीलता का सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
मकर संक्रांति पर बांटे गए कंबल
अयाना। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जहां लोग अपने-अपने घरों में उत्सव और परंपराओं के साथ त्योहार मना रहे थे, वहीं अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुरादगंज चौकी पुलिस ने सेवा और संवेदनशीलता का सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। कड़ाके की ठंड के बीच रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने जरूरतमंदों की मदद कर मानवता का संदेश दिया, जिसकी स्थानीय स्तर पर खूब सराहना की जा रही है।
मुरादगंज चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ठंड से जूझ रहे गरीब और असहाय परिवारों की पीड़ा को महसूस किया। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने कस्बा मुरादगंज, रतनीपुर गांव और दलेलनगर क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ियों का रुख किया। ठिठुरती रात में जब आमजन अपने घरों में सुरक्षित थे, उस समय पुलिस टीम ने सड़कों और झुग्गियों में रहने वाले लोगों तक राहत पहुंचाई।
IPAC Raid Case: सुप्रीम कोर्ट से ममता को झटका, कहा-मामला गंभीर
पुलिस टीम ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों को भीषण ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए। अचानक मिली इस सहायता से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली। ठंड से कांपते बुजुर्गों और महिलाओं ने पुलिस के इस मानवीय कदम के लिए आभार जताया। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर संतोष और सुकून साफ दिखाई दिया।
मकर संक्रांति के पर्व को और खास बनाने के लिए पुलिस टीम ने कंबल के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों को गजक के डिब्बे भी भेंट किए। इससे न केवल ठंड से राहत मिली, बल्कि पर्व की मिठास भी उनके जीवन में घुल गई। पुलिस कर्मियों ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार की खुशियां साझा कीं।
पुलिस टीम ने इस दौरान बच्चों का भी विशेष ख्याल रखा। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। साथ ही उन्हें खाने के लिए बिस्किट के पैकेट भी दिए गए। पुलिस की इस आत्मीयता से बच्चे बेहद खुश नजर आए और उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
बहेड़ी में मकर संक्रांति पर दिया गया खास संदेश, समाजसेवा बनी पर्व की पहचान
पुलिस की इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि इस तरह के कार्यों से पुलिस और आमजन के बीच विश्वास मजबूत होता है। मुरादगंज चौकी पुलिस की यह पहल यह साबित करती है कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
मकर संक्रांति पर मुरादगंज पुलिस द्वारा किया गया यह कंबल वितरण वास्तव में सेवा, संवेदना और मानवता का सजीव उदाहरण बनकर सामने आया है।