हिंदी
जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी और व्यक्ति से अवैध संबंध हैं। घटना के बाद आरोपी पति ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दुर्गेश दीप क्षेत्राधिकारी जाफरगंज
Fatehpur: जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के झाऊपुर कस्बे में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी पति का नाम अजय सिंह है, जो मूल रूप से फतेहपुर के रमवा गांव का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी शिखा के साथ पिछले डेढ़ महीने से झाऊपुर कस्बे में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, अजय को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था, जिससे वह परेशान था। उसने इस शक के चलते 29 नवंबर की रात को अपनी पत्नी शिखा पर लोहे के साबड़ से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद अजय सिंह ने खुद ही राधानगर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया। थाने पहुंचते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी की बातों के मुताबिक, पत्नी की हत्या का वक्त 29 नवंबर की रात करीब 10 बजे था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की सख्ती से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के कारणों का पूरी तरह से खुलासा हो सके।
फतेहपुर में बड़ा हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक
क्षेत्राधिकारी जाफरगंज, दुर्गेश दीप ने बताया कि मामले में आरोपी अजय सिंह ने खुद हत्या की जानकारी दी और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे अवैध संबंधों का शक सामने आया है। इस मामले में गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।