Unnao News: कूड़ा गाड़ी ने मासूम बच्ची को कुचला, मोहल्ले के लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव जनपद में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक कूड़ा गाड़ी ने मासूम बच्ची को कुचल दिया। पूरी खबर जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 26 April 2025, 8:50 AM IST
google-preferred

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने आसपास के जनपद में हड़कंप का माहौल बना दिया है। बता दें कि एक कूड़ा गाड़ी ने चार साल की बच्ची को कुचल दिया है, जिससे उस मासूम बच्ची की मौत हो गई।

चालक की लापरवाही से हुई घटना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा गाड़ी के चालक की लापरवाही से हुआ है, क्योंकि चालक फोन चला रहा था, जिस कारण यह घटना हुई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया और लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

गाड़ी के चालक की हुई पहचान
गाड़ी का चालक नगर पंचायत में सफाई का काम कराने वाले आर्यन ग्रुप का कर्मचारी है, जो रोज सुबह नौ बजे घरों से कूड़ा लेकर एमआरएफ सेंटर ले जाता था। शुक्रवार की सुबह भी कुछ ऐसी हुआ, जब चालक कूड़ा लेकर एमआरएफ सेंटर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
कस्बे के मोहल्ला चालाकन टोला के पास मनोज रावत की बेटी लक्ष्मी जिसकी उम्र चार साल थी, वह हादसे से पहले घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह कूड़ा गाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद परिजन और मोहल्ले के कुछ लोग बच्ची को जल्दी से सीएचसी पहुंचाया।

रास्ते में हुई बच्ची की मौत
बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जब परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर गए तो बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई। जिसके बाद बच्ची के पिता व मोहल्ले के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और भीड़ जमा करके प्रदर्शन किया।

हादसे पर पिता का बयान
बच्ची के पिता ने बताया कि कूड़ा गाड़ी के चालक ने कानों में लीड लगाए हुए थे और फोन यूज करते हुए गाड़ी चला रहा था। जब बच्ची गाड़ी की चपेट में आ गई तो आसपास के लोगों ने शोर मचाया पर उसने नहीं सुना। जब कुछ लोगों ने गाड़ी के आगे से इशारा किया तो वह रुका और उसके बाद गाड़ी छोड़कर भाग गया।

पुलिस के समझाने से शांत नहीं हुए लोग
प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने परिवार और मोहल्ले के लोगों का समझाने का प्रयास किया, पर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। तब मखदूम शाह सफी मजार के नायब सज्जादा अफजाल फारूकी को बुलाया गया, जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग शांत हो गए।

पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद लोग शांत हुए। फिलहाल अभी बच्ची के मां-बाप हादसे से बेहाल है। पिता ने बताया कि उनका एक छोटा बच्चा भी है।

एसओ त्रिपाठी का बयान
हादसे को लेकर एसओ सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कूड़ा गाड़ी का नहीं था बीमा
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का बीमा और फिटनेस दोनों ही नहीं था। बता दें कि गाड़ी का बीमा साल 2021 में ही समाप्त हो चुका था। वहीं, गाड़ी की फिटनेस साल 2022 के बाद नहीं कराई गई थी।

Location :