एनीमिया मुक्त महराजगंज की दिशा में सराहनीय पहल, सदर विधायक ने बाटा मरीजों को कीट

महराजगंज में एनीमिया मुक्त जनपद की दिशा में सिटी सेंटर ने सराहनीय पहल की। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त जांच और पोषण किट दी गई। विधायक जय मंगल कन्नौजिया व विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

Maharajganj: जनपद महराजगंज में एनीमिया मुक्त समाज की दिशा में सराहनीय कदम उठाया गया है। मंगलवार को सिटी सेंटर की ओर से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को केंद्र में रखकर विशेष पहल की गई। इस आयोजन में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और उन्हें नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त जांच व पोषण किट प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. विजय पाण्डेय, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्स्ना ओझा और लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. आर.के. सिंह मौजूद रहे। इन सभी विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से महिलाओं को एनीमिया निरोधक किट वितरित की, जिसमें आयरन की गोलियां, विटामिन-सी टैबलेट, गुड़ और चना शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान ओपीडी में आई सैकड़ों महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और रक्त जांच की गई। जांच उपरांत उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ खानपान संबंधी विशेष जानकारी भी दी गई। इस पहल से महिलाओं को न केवल चिकित्सा लाभ मिला बल्कि एनीमिया जैसी गंभीर समस्या से बचाव की दिशा में जागरूकता भी बढ़ी।

सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “स्वस्थ महिला ही सशक्त समाज की नींव है। इस प्रकार की पहलें महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाकर समाज और परिवार दोनों को मजबूत बनाएंगी।”

यह पहला अवसर है जब किसी निजी चिकित्सालय ने इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण किट उपलब्ध कराई। स्थानीय लोगों ने इसे सामाजिक उत्तरदायित्व का बेहतरीन उदाहरण बताया।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित महिलाओं ने किट पाकर संतोष व्यक्त किया और आयोजकों को धन्यवाद दिया। इस दौरान आयुष्मान तिवारी, अजय पांडेय, कृष्णा यादव, अभिषेक यादव, रोहिनी विश्वकर्मा, रामबदन वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 30 September 2025, 8:05 PM IST

Advertisement
Advertisement