ग्रेटर नोएडा से बुलंदशहर जा रहे बिस्कुट से भरे कैंटर में लगी भीषण आग, जानिए ड्राइवर का क्या हुआ?

कैंटर बिस्कुट से भरा हुआ था और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से सुलतानपुर की ओर जा रहा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 May 2025, 9:21 AM IST
google-preferred

बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के दनकौर रोड स्थित निजामपुर बिजली घर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक आइसर कैंटर में अचानक भीषण आग लग गई। कैंटर बिस्कुट से भरा हुआ था और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से सुलतानपुर की ओर जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अचानक वाहन से धुंआ उठता देखा गया। जिसके बाद कुछ ही मिनटों में पूरे कैंटर ने आग पकड़ ली। आग इतनी भीषण थी कि पल भर में ही पूरा कैंटर जलकर खाक हो गया। हालांकि, इस घटना में एक बड़ी राहत की बात यह रही कि आइसर कैंटर के चालक ने समय रहते सतर्कता दिखाई और चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। चालक को मामूली चोटें आई हैं और उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर फाइटरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा कैंटर जल चुका था। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवरहीटिंग के कारण लगने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने आग बुझाने में पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद की है। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

रुद्रपुर में भी अग्निकांड

इसके अलावा उत्तरखंड के रुद्रपुर में भी एक अग्निकांड का हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो डंपर आपस में टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि डंपरों की टक्कर से एक डंपर की डीजल टंकी फट गई और देखते ही देखते दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए। घटना में दोनों डंपर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गनीमत यह रही कि चालक समय रहते जान बचाने में सफल रहे। घटना के चलते हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और यातायात सुचारू किया।

कैसे हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी इमरान का डंपर खनन सामग्री लादकर बाजपुर से बरेली की ओर जा रहा था। जैसे ही उसका डंपर ग्राम मसीद स्थित माइनिंग चौकी के पास पहुंचा। वह कागजी जांच के लिए वहां रुका। इसी दौरान गदरपुर के सरोवर नगर निवासी मुराद का मिट्टी से लदा डंपर तेज गति में आया और खड़े डंपर से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुराद के डंपर की डीजल टंकी फट गई और आग लग गई। आग की चपेट में आते ही दोनों डंपर धू-धू कर जलने लगे।

Location : 

Published :