कानपुर में होने वाली थी बरेली जैसी साजिश: एक ऑडियो ने उड़ाई पुलिस की नींद, जानें फिर क्या हुआ?

कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नमाज़ के बाद एक भड़काऊ ऑडियो क्लिप वायरल होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोपी जुबेर गाजी और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 September 2025, 11:38 AM IST
google-preferred

Bareilly: बरेली के बाद अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश सामने आई है। शुक्रवार को दोपहर की नमाज़ के बाद कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र स्थित अजमेरी मस्जिद के बाहर एक भड़काऊ ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। जिसके बाद अचानक 20 से 25 युवक मौके पर एकत्र हो गए। हालांकि, पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते कोई बड़ा विवाद नहीं होने पाया। स्थिति को समय रहते नियंत्रण में ले लिया गया।

अब हुआ खुलासा

घटना रेलबाजार थाना क्षेत्र की सुजातगंज चौकी की है, जहां चौकी प्रभारी राज मोहन मिश्रा एक पुलिस टीम के साथ दोपहर की नमाज़ के समय ड्यूटी पर तैनात थे। नमाज़ समाप्त होने के बाद जब लोग मस्जिद से निकल रहे थे, तभी एक युवक ने भड़काऊ ऑडियो क्लिप चला दी।

दस साल बीते, फिर भी नहीं बना शहीद मोहन नाथ गोस्वामी का मिनी स्टेडियम, भाजपा सरकार पर सवाल

पुलिस ने संभाली स्थिति

इस ऑडियो को लेकर आरोप है कि इसमें समुदाय विशेष के लोगों को प्रशासन और कानून व्यवस्था के खिलाफ भड़काया गया था। ऑडियो सुनने के बाद वहां मौजूद कुछ युवकों में उत्तेजना फैल गई और वे उग्र रूप धारण करने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को भांपा और भीड़ को समझा-बुझाकर शांतिपूर्वक घर भेज दिया।

मुख्य आरोपी की पहचान जुबेर गाजी के रूप में हुई

चौकी प्रभारी मिश्रा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मदार होटल तिराहा निवासी जुबेर अहमद खान उर्फ जुबेर गाजी और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी जुबेर पर धारा 153-A (धार्मिक भावनाएं भड़काना), 505 (सार्वजनिक शांति भंग करने वाला बयान), 120-B (षड्यंत्र) और आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराएं लगाई हैं।

अब पढ़ें पुलिस का बयान

रेलबाजार थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वायरल हुई ऑडियो क्लिप को पुलिस ने टेक्निकल टीम को सौंप दिया है। यह जांच कर रही है कि क्लिप कब, कहां से बनाई गई और किसने इसे वायरल किया।

बरेली हिंसा के बाद अलर्ट मोड में बुलंदशहर, पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च; उपद्रवियों को चेतावनी

सोशल मीडिया पर नजर

कानपुर पुलिस ने यह भी साफ किया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली सभी संदिग्ध सामग्रियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। विशेष तौर पर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है और स्थानीय खुफिया इकाइयों को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या भड़काऊ सामग्री से दूर रहें और कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 28 September 2025, 11:38 AM IST