

तमिलनाडु के करूर में सुपर स्टार विजय की रैली में भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई। विजय की संपत्ति और कमाई बेहद भारी है, वे देश में सबसे अधिक एडवांस्ड टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की सूची में शाहरुख खान के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
सुपरस्टार विजय
Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम हुई सुपर स्टार और तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के प्रमुख थलपति विजय की रैली में जानलेवा भगदड़ मच गई। इस हादसे में 39 लोगों की जान चली गई और 95 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 51 को करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस दुखद घटना ने तमिलनाडु ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है।
शाहरुख खान के बाद विजय दूसरे स्थान पर
थलपति विजय, जो फिल्मों से राजनीति में कदम रख रहे हैं, दक्षिण भारत के सबसे बड़े सुपर स्टार्स में से एक हैं। उनकी फिल्मों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी भारी पसंद किया जाता है। उनकी संपत्ति और कमाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश में सबसे ज्यादा एडवांस्ड टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की सूची में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बाद विजय दूसरे स्थान पर हैं।
विजय की नेटवर्थ और कमाई का सैलाब
थलपति विजय की कुल नेटवर्थ लगभग 474 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनकी आय का सबसे बड़ा हिस्सा फिल्मों से आता है। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, रियल एस्टेट और अन्य निवेशों से उनकी कमाई में भारी इजाफा होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार विजय एक फिल्म के लिए 130 करोड़ से लेकर 200 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। साल 2024 में उनकी फिल्म "GOAT" के लिए उन्हें करीब 200 करोड़ रुपये की फीस मिली थी, जो फिल्म की प्रोड्यूसर द्वारा ही सार्वजनिक की गई थी।
विजय की कारों का शानदार कलेक्शन
विजय तमिलनाडु के कई बड़े ब्रांड्स जैसे कोका-कोला और सनफीस्ट आदि के ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं। उनके पास चेन्नई के नीलांकरई में समुद्र के किनारे एक आलीशान बंगला है, जिसे हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के बीच हाउस से प्रेरित बताया जाता है। उनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट, बीएमडब्ल्यू X5-X6, ऑडी A8 L, रेंज रोवर ईवोक, फोर्ड मस्टैंग, वोल्वो XC90 और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।
रैली में भगदड़ कैसे मची?
रैली में करीब 1,00,000 लोग एकत्रित हुए थे, जबकि अनुमति केवल 10,000 लोगों की थी। ऐसे भारी भीड़ में एक 9 साल की बच्ची के लापता होने की खबर आई। विजय ने मंच से बच्ची को खोजने की अपील की, जिसके बाद लोग एक दिशा में तेजी से बढ़ने लगे। इस कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग दबकर जान गंवा बैठे और कई घायल हुए। राज्य स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है।
मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे के बाद करूर पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है। सरकार ने इस घटना की जांच के लिए जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में आयोग गठित किया है।