

जनपद में धूमधाम से 79वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजा रोहण किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
महराजगंज: शुक्रवार को पूरे जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुए।
मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ, जहां जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का नेतृत्व किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता को “अमूल्य धरोहर” बताते हुए कहा कि जब तक यह हमारे पास होती है, इसकी असली कीमत का अंदाजा नहीं होता, लेकिन खोने पर यह सबसे बड़ी कमी बन जाती है। उन्होंने वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और देश की रक्षा में जुटे जवानों को नमन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत आज विकास की राह पर अग्रसर है—कृषि, उद्योग, तकनीकी और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में भारत अग्रणी बन चुका है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा 2047 तक देश–प्रदेश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने के लिए हर नागरिक को ईमानदारी से योगदान देना होगा। उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों—जैसे केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ, किसान सम्मान निधि, निवेश को बढ़ावा, और पेंशन योजनाओं—का भी उल्लेख किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को ‘पंच प्रण’ की शपथ दिलाई। एडीएम (एफ/आर) डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता से पहले सबसे महत्वपूर्ण दायित्व आजादी पाना था, और अब सबसे अहम है अंतिम पायदान के व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना। उन्होंने लोक सेवकों से आग्रह किया कि वे बिना अहंकार के, ईमानदारी से नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करें।
एडीएम (न्यायिक) ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि उनकी स्मृतियों, स्मारकों और मूर्तियों का संरक्षण और उनकी कहानियों को अगली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। इस मौके पर अपर उपजिलाधिकारी विजय यादव, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रेम शंकर पांडेय, सिद्धार्थ गुप्ता समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।