

जिले में न्यायालय के आदेश पर बड़ी कार्रवाई की गई। दरअसल 748 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कच्ची शराब को किया गया नष्ट
मैनपुरी: जिले में शहर कोतवाली परिसर में रखी गई 748 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिसमें स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने सक्रियता से हिस्सा लिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम और सीओ मैनपुरी स्वयं मौके पर मौजूद रहे।
748 लीटर कच्ची शराब को किया गया नष्ट
पुलिस द्वारा समय-समय पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियानों के दौरान पकड़ी गई यह कच्ची शराब कोतवाली में एकत्रित की गई थी। कुल 748 लीटर कच्ची शराब को बुधवार को नियमानुसार नष्ट किया गया। कार्रवाई को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया। जिससे किसी तरह की कानूनी और प्रशासनिक चूक न हो।
अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी हुई प्रक्रिया
शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया में उप जिलाधिकारी (SDM), क्षेत्राधिकारी (CO) के अलावा शहर कोतवाल आबकारी विभाग के अधिकारी और कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। शराब को कोतवाली परिसर के बाहर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट किया गया, ताकि कोई नुकसान न हो।
कई मामलों में हुई थी बरामदगी
शहर कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियानों में दर्जनों मामलों में यह शराब जब्त की गई थी। पुलिस ने जानकारी दी कि इन मामलों में अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई है और शराब को अदालत में बतौर सबूत प्रस्तुत किया गया था। अब न्यायालय के आदेश के बाद इसे नष्ट किया गया।
अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध शराब के निर्माण, बिक्री या तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि “अवैध शराब समाज और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा है। ऐसी किसी भी गतिविधि में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
CO मैनपुरी का बयान
कार्रवाई के दौरान CO मैनपुरी ने बताया कि यह शराब विभिन्न अभियानों में पकड़ी गई थी और न्यायालय की अनुमति मिलने के बाद ही इसे नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि जनहित और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अवैध कार्यों के खिलाफ मुहिम चला रही है।