

किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल व मड़ौली गांव के यमुना तट पर बनी पत्थर की चट्टान ढहने से मलबे में दबकर तीन किसान चरवाहो की मौके पर मौत। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
फतेहपुर: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल व मड़ौली गांव के यमुना तट पर बनी पत्थर की चट्टान ढहने से मलबे में दबकर तीन किसान चरवाहो की मौके पर मौत हो गई। वही चट्टान के बगल में बैठा किशोर घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सूचना पर तत्काल किशनपुर थाना प्रभारी पुलिस टीम मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही पश्चात मर्चुरी हाउस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा बृजमोहन राय, एसडीएम अभिनीत कुमार, राजस्व टीम के साथ पहुंच घटना का जायजा लिया है।
अचानक 10 फुट ऊंचाई में टंगी पत्थर की रेतीली चट्टान
थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर भसरौल व मडौली गांव यमुना किनारे बनी कंकड़ मिट्टी के टीले के पास कड़ाके की धूप में प्रतिदिन चरवाहे किसान विश्राम करते थे। सुबह शाम हर रोज भैंसों को यमुना नदी में पानी पिलाने लाते थे। दोपहर 3:30 बजे के करीब चार किसान चरवाहे विश्राम कर रहे थे। तभी अचानक 10 फुट ऊंचाई में टंगी पत्थर की रेतीली चट्टान बारिश की वजह से नमी हो जाने से अचानक टूट कर गिर गई। जिससे मलबे में दबकर तीन किसान चरवाहे जिनमें रायपुर भसरौल गांव के चंदवाइन डेरा निवासी दुलारे पासवान (52) पुत्र भोला पासवान, शिवमोहन यादव (56) पुत्र नादिर व मडौली गांव निवासी रमेश धोबी (54) पुत्र रामस्वरूप की मौके पर मौत हो गई। वहीं पास बैठे भसरौल गांव के अर्जुन यादव (25) पुत्र शिव भूखन घायल हो गए।
मलबे में दबकर तीनों की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना होने पर घायल अर्जुन यादव आवाज लगा आसपास के लोगों को घटना के बारे में अवगत कराते हुए गांव जाकर ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीण मलबा हटाकर राहत बचाव कार्य जारी किया। लेकिन तब तक पत्थर के मलबे में दबकर तीनों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। सूचना पर स्थानीय प्रशासन क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लेते हुए संबंधितों को निर्देशित कर घटना की जांच पड़ताल जारी कर दी है।
मामले में क्षेत्राधिकारी खागा बृजमोहन राय ने बताया कि कंकड़ मिट्टी की बनी चट्टान वर्षा के कारण नमी पहुंचने से चट्टान ढह गई है। शवों को पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए भेजा गया है। राजस्व टीम मौके पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।