

उत्तर प्रदेश में 22 पीसीएस (PCS) अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट कर दिया गया है। यह प्रमोशन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रांतीय सेवा कोटे की रिक्तियों के आधार पर किया गया है। इन अधिकारियों के प्रमोशन की आधिकारिक पुष्टि होते ही पूरे राज्य में पीसीएस अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
22 पीसीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन (सोर्स इंटरनेट)
Lucknow: उत्तर प्रदेश में 22 पीसीएस (PCS) अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट कर दिया गया है। यह प्रमोशन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रांतीय सेवा कोटे की रिक्तियों के आधार पर किया गया है। इन अधिकारियों के प्रमोशन की आधिकारिक पुष्टि होते ही पूरे राज्य में पीसीएस अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जल्द ही इन अधिकारियों को IAS बैच अलॉटमेंट का नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। शासन से मिली जानकारी के अनुसार, सभी 22 अधिकारियों की नियुक्ति और बैच निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
22 PCS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
1. भानु प्रताप यादव, अपर आयुक्त, सहारनपुर मंडल
2. विधान जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक, UPSSSC, लखनऊ
3. दयानन्द प्रसाद, अपर निदेशक (प्रशासन), कृषि निदेशालय एवं मेला अधिकारी, प्रयागराज
4. विनोद कुमार गौड़, उप सचिव, UPPSC, प्रयागराज
5. राजेश कुमार सिंह, सचिव, विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद
6. सचिन कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक, मंडी परिषद, लखनऊ
7. बलराम सिंह, सीडीओ, सिद्धार्थनगर
8. शैलेन्द्र कुमार भाटिया, विशेष कार्याधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी, गौतमबुद्ध नगर
9. बसन्त अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (पि०रा०), सहरानपुर
10. देवी प्रसाद पाल, उप सचिव, UPPSC, प्रयागराज
11. वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि०रा०), वाराणसी
12. अंजू लता, सचिव, विकास प्राधिकरण, मुरादाबाद
13. महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि०रा०), अयोध्या
14. जय नाथ यादव, संयुक्त निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, लखनऊ
15. विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), बिजनौर
16. गुलाब चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुरादाबाद
17. राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (भूमि अधिग्रहण), गौतमबुद्ध नगर
18. राम सुरेश वर्मा, सदस्य, वक्फ न्यायाधिकरण, लखनऊ
19. रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), गाजियाबाद
20. योगेन्द्र कुमार, उपनिदेशक, मंडी परिषद, लखनऊ
21. नीलम, अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, लखनऊ
22. विवेक कुमार श्रीवास्तव, उप सचिव, UPPSC, प्रयागराज
CM योगी के जनसभा में हंगामा! आजमगढ़ में पुलिसकर्मी ने रोका तो भड़के भाजपा नेता, जमकर हुई कहासुनी
अब इन अफसरों को IAS बैच आवंटन का इंतज़ार है, जो जल्दी ही केंद्र सरकार और कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचित किया जाएगा। यह प्रोन्नति न केवल अधिकारियों के लिए व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यूपी प्रशासनिक सेवा की प्रतिबद्धता और दक्षता को भी दर्शाती है।