एनसीआर के सैकड़ों लोगों का दिवाली गिफ्ट खाद्य विभाग ने किया जब्त, जानें चौंकाने वाली वजह

गाजियाबाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने अलीगढ़ से लाई जा रही 20 क्विंटल सोनपापड़ी और मेरठ से लाया गया 61 किलो खोया जब्त कर नष्ट किया है। जांच में पाया गया कि उत्पादों में मिलावट और जरूरी जानकारी नहीं थी। विभाग ने सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 October 2025, 3:19 PM IST
google-preferred

Ghaziabad: खाद्य सुरक्षा विभाग ने "मिलावट विरोधी अभियान" के तहत अलीगढ़ से लाई जा रही 20 क्विंटल सोनपापड़ी जब्त की है। यह कार्रवाई तब हुई, जब सोनपापड़ी के पैकेट पर एक्सपायरी डेट और सामग्री की जानकारी नहीं पाई गई, जिससे मिलावट का संदेह हुआ। साथ ही चोपला मंदिर के पास स्थित एक दुकान से 61 किलो ग्राम खोया भी नष्ट कराया गया है।

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. अरविंद यादव ने बताया कि अलीगढ़ के अतरौली इलाके से राजेश कुमार कैंटर के माध्यम से सोनपापड़ी लाई जा रही थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,79,000 रुपये है। इस गाड़ी को चंद्रपुरी के पास खाद्य सुरक्षा अधिकारियों प्रेमचंद और बसंत गुप्ता की टीम ने पकड़ लिया। पैकेट पर एक्सपायरी डेट न होने के साथ-साथ सामग्री विवरण भी नहीं था, जिससे यह माल संदेह के दायरे में आ गया। इस संदर्भ में दो नमूने जांच के लिए लिए गए और पूरे स्टॉक को सीज कर दिया गया।

Bihar Election 2025: BJP विधायक ने किया चुनाव न लड़ने का ऐलान, नए चेहरे को मिलेगा मौका

ताबड़तोड़ चल रहा अभियान

साथ ही मेरठ से लाई जा रही 61 किलो ग्राम खोया जिसकी कीमत लगभग 12,200 रुपये है, उसे हिंडन श्मशान घाट रोड के पास नष्ट कर दिया गया। यह खोया भी संदिग्ध पाया गया था। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से चल रहे अभियान के दौरान कुल 74 सैंपल एकत्रित किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ के प्रयोगशाला भेजा गया है। इन सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लगातार हो रहा एक्शन, अभी तक लाखों रुपये का माल जब्त

आपको बता दें कि 9 अक्टूबर को विभाग ने वसुंधरा के एक सुपरमार्केट में छापा मारकर 113.600 किलोग्राम सोनपापड़ी जब्त की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 45,440 रुपये बताई गई थी। इसके अलावा 11 अक्टूबर को बागपत से लाई जा रही 250 किलोग्राम खोया भी जब्त कर नष्ट कराया गया था। यह खोया दिल्ली और गाजियाबाद के कई दुकानों में सप्लाई के लिए लाया जा रहा था।

बिहार में सरकारी नौकरी का बड़ा अपडेट, आवेदन की आखिरी तारीख नज़दीक, देखें कौन कर सकता है अप्लाई

कितने दिनों में आएगी रिपोर्ट?

सहायक आयुक्त खाद्य अरविंद यादव ने बताया कि पिछले पांच दिनों में विभाग ने दूध से बनने वाली मिठाइयां, पनीर, घी, खाद्य तेल और दूध के अन्य सैंपल लिए हैं। सभी सैंपलों की जांच लखनऊ की प्रयोगशाला में की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट 20 से 25 दिनों के भीतर आने की संभावना है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 13 October 2025, 3:19 PM IST