Meerut News: ईंट-भट्टे से 14 साल का लड़का गायब, 48 घंटे से नहीं मिला कोई सुराग

हाजी रसीद ने जानकारी दी कि बीते 7 जून को इनाम अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में भट्टे से लापता हो गया, जिसके बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 June 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

मेरठ: जिले के रोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सलापुर में स्थित एक ईंट भट्टे से 14 वर्षीय किशोर इनाम पुत्र बिलाल के अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मच गया है। इनाम मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी रसूल नगर (अली मस्जिद के पास) का रहने वाला है और कुछ समय से हाजी रसीद के ईंट भट्टे पर काम कर रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हाजी रसीद ने जानकारी दी कि बीते 7 जून को इनाम अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में भट्टे से लापता हो गया, जिसके बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिली है। परिजनों को जब इस बात की जानकारी दी गई तो वे भी चिंता में पड़ गए। हाजी रसीद ने इस संबंध में थाना फूठ चौकी इंचार्ज हरिमोहन गौतम को तत्काल सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV कैमरों की मदद

चौकी प्रभारी हरिमोहन गौतम ने बताया कि इनाम की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम लगातार उसकी लोकेशन और संभावित ठिकानों का पता लगाने में जुटी है। उनका कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही इनाम को तलाश कर लिया जाएगा।

परिवार और गांव में बेचैनी का माहौल

इनाम के लापता होने की खबर के बाद उसके परिवार और गांव में बेचैनी के साथ चिंता का माहौल है। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द उसे खोजने की गुहार लगाई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इनाम एक सीधा-सादा लड़का था और उसकी इस तरह अचानक गायब हो जाना कई सवाल खड़े करता है।

ईंट भट्टों पर काम कर रहे नाबालिगों पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर ईंट भट्टों पर काम कर रहे नाबालिग बच्चों की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ा दी है। बाल श्रम कानूनों के बावजूद कम उम्र के बच्चे आज भी ऐसे खतरनाक कार्यस्थलों पर मजदूरी करते नजर आते हैं, जहां उनकी सुरक्षा और निगरानी का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होता।

Location : 

Published :