नौतनवा में 13 वर्षीय मासूम लापता: परिजनों का बुरा हाल, पुलिस ने शुरू की तलाश

महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के ग्राम सम्पतिहां में एक 13 वर्षीय बालक के लापता होने से हड़कंप मच गया है। लापता बालक की पहचान आर्यन मणि त्रिपाठी उर्फ बंटी, पुत्र मुनीश मणि त्रिपाठी के रूप में हुई है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 July 2025, 5:36 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के ग्राम सम्पतिहां में एक 13 वर्षीय बालक के लापता होने से हड़कंप मच गया है। लापता बालक की पहचान आर्यन मणि त्रिपाठी उर्फ बंटी, पुत्र मुनीश मणि त्रिपाठी के रूप में हुई है। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपने घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक बालक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

परिजनों के अनुसार, बंटी गुरुवार दोपहर को सामान्य रूप से घर से बाहर गया था। वह अक्सर आसपास के इलाकों में अपने दोस्तों के साथ समय बिताने जाता था, इसलिए शुरुआत में परिवार को कोई चिंता नहीं हुई। लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों का माथा ठनका। उन्होंने तुरंत आस-पास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के घरों पर उसकी खोजबीन शुरू की। कई घंटों की तलाश के बाद भी जब बंटी का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने शुक्रवार को नौतनवा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बंटी के पिता मुनीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि उनका बेटा सीधा-सादा और मिलनसार स्वभाव का है। वह कभी भी बिना बताए इतने लंबे समय तक घर से बाहर नहीं रहा। परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि बंटी की उम्र कम होने के कारण उन्हें डर है कि कहीं वह किसी अनहोनी का शिकार न हो गया हो। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में भी इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है।

स्थानीय पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीमें गांव और आसपास के इलाकों में बंटी की तलाश कर रही हैं। इसके अलावा, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और संभावित स्थानों की जांच की जा रही है। हालांकि, थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वे हर संभावित सुराग पर काम कर रहे हैं और जल्द ही बालक का पता लगाने की उम्मीद है।

इस घटना ने नौतनवा क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग और परिजन बंटी की सलामती की दुआ कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को बंटी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 18 July 2025, 5:36 PM IST