औरंगाबाद में दो समूहों के बीच झड़प, भीड़ ने पुलिस पर भी किया पथराव
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद जब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो करीब 500 लोगों की भीड़ ने पथराव किया और पेट्रोल से भरी की बोतलें फेंकी, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।