DN Exclusive: महराजगंज की कई दुकानों पर नकली जिंक सल्फेट की भरमार, फसल हो रही बर्बाद, ऐसे जानें असली और नकली में अंतर
महराजगंज जिले में शहर से लेकर गांव की चैराहों पर तमाम दुकानें खुली हुई है। कई दुकानदार नकली जिंक बेच रहे हैं। जबकि नकली जिंक सल्फेट डालने से फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये असली और नकली जिंक का अंतर