Firebreak In Jammu Kashmir: रामबन में सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, कई दुकानें और घर जलकर खाक

जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के बनिहाल इलाके में सोमवार को एक सब्जी एवं फल मंडी में आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2024, 10:51 AM IST
google-preferred

बनिहाल: जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के बनिहाल इलाके में सोमवार को एक सब्जी एवं फल मंडी में आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोग, पुलिसकर्मी, दमकल की गाड़ियां और सेना के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने का अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, संपत्ति की कुर्क

उन्होंने बताया कि आग सबसे पहले बाजार के एक खोखे में लगी थी जिसने देखते ही देखते पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया और आग फैलने के कारण इसे बुझाने का काम बहुत मुश्किल हो गया।

यह भी पढ़ें: चंबा में आग से तीन मंजिला मकान राख, आठ लाख का नुकसान

अधिकारियों ने बताया कि आग पर बाद में काबू पा लिया गया लेकिन कई दुकानें जल गईं।