एटा: अतिक्रमण हटाने के लिये चला बुलडोजर, 35 दुकाने ध्वस्त, माफियाओं की नींद हराम

डीएन संवाददाता

कार्ट के आदेश के बाद एटा जिला प्रशासन ने शहर में बने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ने सख्त कार्यवाही करते हुए 35 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही से माफियाओ के पसीने छूट रहे है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



एटा: कार्ट के आदेश के बाद एटा जिला प्रशासन ने शहर में बने अवैध अतिक्रमणों हो हटाना शुरी कर दिया है। रविवार को प्रशासन के बुलडोजर ने शहर भर में 35 दुकानों को ध्वस्त कर डाला। प्रशासन की इस कार्यवाही से अतिक्रमण माफियाओ के पसीने छूट रहे है। अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

तोड़ गये कई अवैध अतिक्रमण 

 

ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर इस बड़ी कार्यवाही से जिलो के माफियाओ की नींद उड़ी हुयी चल रही है। तोड़े गये सभी अवैध निर्माण सरकारी दफ्तरों के नाक नीचे बने हुए थे। शहर के कचहरी रोड, जीटी रोड पर अवैध निर्माण तोड़ा गया। इसके बावजूद जिला पंचायत, नगर पालिका के गेट पर भी अवैध निर्माण के तहत बनी दुकानें इत्यादि तोड़ी गयी।

भू-माफियाओ को एसडीएम चेतावनी

ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर महेंद्र सिंह तंवर ने कहा भू-माफियाओं को अब यह काम बंद करना पड़ेगा। किसी भी कीमत पर नाजायज कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई ऐसा केस सामने आता है प्रशासन उसके साथ मे सख्ती से साथ निपटेगा। 
 










संबंधित समाचार