अनंतनाग: रेशी बाजार में भीषण आग लगने से कई मकान और दुकानें जलकर राख

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग कस्बे के रेशी बाजार में सोमवार सुबह आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2017, 10:06 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग कस्बे के रेशी बाजार में सोमवार सुबह आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं। वहां के एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह आग लगने से तकरीबन एक दर्जन मकान और दुकानें जलकर खाक हो गई। आग इतना भंयकर लगा था कि तकरीबन दो घंटे तक कड़ी मश्कक्त के बाद फायरब्रिगेड ने उसपर काबू पा लिया। 

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने से भारी नुकसान हुआ है लेकिन किसी के जान नहीं गई है। मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के सही कारणों की जांच पड़ताल में जुटी है। 

No related posts found.