Jammu Kashmir: श्रीनगर में तीन दुकानें जलकर राख

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक हो गयीं। राहत की बात है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 1 September 2022, 5:11 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक हो गयीं। राहत की बात है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: शोपियां में पुलिस एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

दमकल एवं आपात सेवा के अधिकारियों ने बताया कि बारबरशाह क्षेत्र में आज सुबह एक दुकान में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें: आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम, बीएसएफ की गिरफ्त में पाकिस्तानी नागरिक

राहत की बात है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।अधिकारियों ने बताया कि आसपास के स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। उन्होंने आशंका जतायी है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।(वार्ता)

Published : 
  • 1 September 2022, 5:11 PM IST

Related News

No related posts found.