Haryana: सफीदों की नई अनाज मंडी में लगी आग, गेहूं के हजारों बोरे जले, मची अफरातफरी
हरियाणा के जींद जिले की सफीदों की नई अनाज मंडी में रविवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक चाय के खोखे में अचानक आग लग गई जिससे इस घटना में तीन हजार से अधिक बोरा गेहूं जल गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।