बलरामपुर: आग लगने से 34 घर जलकर राख, किसानों की कई बीघा गन्ने की फसल भी स्वाहा

डीएन ब्यूरो

विकास खंड गैसडी में अचानक आग लगने से 34 घर जलकर राख हो गये। इस अग्निकान्ड में किसानों की कई बीघा गन्ने की फसल भी जल गयी। ग्रामीणों की घर में रखी नकदी और अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। पूरी खबर..

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


गैसडी (बलरामपुर): विकास खंड गैसडी के जरवा कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत नवलगढ़ के राजस्व ग्राम में आग लगने से आस-पास के 34 घर जलकर राख हो गये जबकि एक पशु की भी जलकर मौत हो गई। आग के कारण किसानों की कई बीघा गन्ना फसल भी जलकर खाक हो गयी। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मश्कक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। आग सबसे पहले गांव के दुक्खी राम के घर से लगी जिसने थोड़ी देर में ही आस-पास के 34 घरों को जलाकर राख में तब्दील कर दिया। अग्नि कान्ड में जोखू राम का पांच बीघा गन्ना की फसल व दुक्खी राम की एक एकड़ गन्ना की फसल भी जल गयी है।

 

इस अग्नि कान्ड में लाखों का जेवर, 12 कुन्तल गेहूं, 6 कुन्तल चावल, 45000 की नगदी समेत घरों में रखा लाखों का सामन अग्निकान्ड की भेंट चढ़ गया। वहीं इस आगजनी में विजय कुमार, बिनोद, भोला, दिनेश, पति राम, लक्ष्मण, राम दुलारे, सोहन, राम सरन, राम खेलावन, राधेश्याम, मनोज, प्रेम नारायण, राम रत्न, सत्य नारायण, माता प्रसाद, सीता राम, राम कुमार राम ध्यान, बाऊ, जोखूराम, रक्षाराम, अलगाई, बच्चू लाल, सुकूई, बुधराम।गोली, अतवारी, रविन्द्र कुमार, परानपता, सुरेश कुमार, दीप नरायन, राम अधार समेत 34 घर जलकर राख हो गये है, जिसमें विनोद कुमार का 20000 हजार, लक्ष्मन का 26000, राम खेलावन का 5000 समेत सभी लोगों के घरो मे रखा राशन पानी सब कुछ जल कर राख हो गया।

पूर्व प्रधान लल्लू यादव की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब मौके पर पहुंची उस समय सभी घर भीषण आग से घिर चुके थे। फायर ब्रिगेड के जवानों ने मेहनत कर आग पर काबू पाया जिससे गांव के सात घर जलने से बच गये। 

मौके पर प्रभारी निरिक्षक संजय कुमार, क़ानून गो मोहम्मद रफीक, हल्का लेखपाल अवरूद्ध पांडेय, ग्राम प्रधान गुददन बाबा, पूर्व प्रधान लल्लू यादव, बजरंग बहादुर, इनायत उल्ला खाँ, बृक्षाराम यादव आदि लोगों की उपस्थिति में हुए नुकसान का जायजा लेकर शीघ्र सहायता राशि दिलाने की बात कही गई। पूर्व प्रधान लल्लू यादव ने सभी अग्नि पीड़ित परिवार को आवास दिलाए जाने की मांग उपजिलाधिकारी से की है। 










संबंधित समाचार