Haryana: सफीदों की नई अनाज मंडी में लगी आग, गेहूं के हजारों बोरे जले, मची अफरातफरी
हरियाणा के जींद जिले की सफीदों की नई अनाज मंडी में रविवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक चाय के खोखे में अचानक आग लग गई जिससे इस घटना में तीन हजार से अधिक बोरा गेहूं जल गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जींद: हरियाणा के जींद जिले की सफीदों की नई अनाज मंडी में रविवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक चाय के खोखे में अचानक आग लग गई जिससे इस घटना में तीन हजार से अधिक बोरा गेहूं जल गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
दमकल विभाग ने बताया कि मंडी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Gurugram: तीन एसयूवी में लगी भीषण आग, जलकर राख, CCTV खंगाल रही पुलिस
उन्होंने बताया कि घटना में खोखे के अलावा उसमें रखा सामान जल कर खाक हो गया और इस आग के कारण पास में ही रखे करीब 3200 बोरे गेहूं को भी चपेट में ले लिया ।
एक अधिकारी ने बताया कि यह गेंहू हैफेड समेत अन्य सरकारी एजेंसियों की थी, जिन्होंने मंडी में इसकी खरीदी की थी लेकिन समय पर इस खाद्यान्न का उठान नहीं करवा पाईं थी।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा: सिलेंडर फटने से झुलसी पूर्व विधायक की बेटी की मौत
इस मामले में सहायक उप निरीक्षक कुलवंत सिंह बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।