महराजगंज: केशव मौर्य के कार्यक्रम में भाजपाईयों की गुटबाजी चरम पर, सिसवा विधायक की फोटो पोस्टरों से गायब
महराजगंज जिले में सत्तारुढ़ भाजपाई आपस में एक दूसरे को फूटी आंख नहीं देखना चाहते, इसकी बानगी एक बार फिर परतावल में देखने को मिली। यहां पर आयोजित कार्यक्रम के पोस्टरों से सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल की फोटो गायब कर दी गयी जबकि जिला संगठन की ओर से पनियरा विधायक के इलाके में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह के पोस्टरों में सिसवा विधायक को छोड़ अन्य सभी विधायकों की फोटो मौजूद थी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..