यूपी निकाय चुनाव में भाजपा की गुटबाजी आयी चौराहे पर: हरदोई में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के बयान को लेकर सपा ने बोला तीखा हमला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की गुटबाजी बीच सड़क पर आ गई है। इस बारे में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल का एक बयान सुर्खियों में है। नरेश अग्रवाल के बयान को लेकर सपा ने तीखा हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भाजपा नेता नरेश अग्रवाल
भाजपा नेता नरेश अग्रवाल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के साथ यह भी साफ होने लगा है कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं है। हरदोई नगर पालिका और एक अन्य नगर पालिका अध्यक्ष के लिये टिकट की मांग संबंधी भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल की एक मीडिया रिपोर्ट संबंधी बयान सुर्खियों में है। उनके इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी तीखा हमला बोला है। हालांकि भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने इस मीडिया रिपोर्ट सफाई देते हुए इसे गलत बताया है। 

इस मीडिया रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि यदि हरदोई समेत दो नगरपालिका अध्यक्ष के पदों पर नरेश अग्रवाल के करीबियों को टिकट नहीं दिया गया तो वे सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकते हैं।  

समाजवादी पार्टी का तीखा हमला
समाजवादी पार्ट ने इस बयान को लेकर ने केवल भाजपा को घेरा बल्कि नरेश अग्रवाल पर भी तीखा हमला बोला। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने एक ट्विट में अखबार की रिपोर्ट की तस्वीर के साथ लिखा “भाजपा नेता और ब्रांडी व्हिस्की के जानकार, आबकारी मंत्री के पिताश्री और मौसम विज्ञानी नरेश अग्रवाल ने भाजपा नेतृत्व को अल्टीमेटम दे दिया है।”

सपा ने आगे लिखा “अब भाजपा जो पहले ही नरेश अग्रवाल के ब्रांडी व्हिस्की का सेवन कर रही है वो बताए कि इस सौदेबाजी पर भाजपा का क्या चाल चरित्र और चेहरा है?”  

नरेश अग्रवाल की सफाई: 
इस मीडिया रिपोर्ट को लेकर नरेश अग्रवाल की सफाई भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि 'मेरे बारे में छपी खबर पूरी तरह फर्जी है। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर आज के एक अखबार में जो खबर छपी है वो मेरे खिलाफ साजिश हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी व संगठन के साथ हूँ।पार्टी जिसको प्रत्याशी बनायेंगी हम उसको चुनाव लड़ायेंगे व उसका समर्थन करेंगे’।










संबंधित समाचार