महराजगंज: केशव मौर्य के कार्यक्रम में भाजपाईयों की गुटबाजी चरम पर, सिसवा विधायक की फोटो पोस्टरों से गायब

महराजगंज जिले में सत्तारुढ़ भाजपाई आपस में एक दूसरे को फूटी आंख नहीं देखना चाहते, इसकी बानगी एक बार फिर परतावल में देखने को मिली। यहां पर आयोजित कार्यक्रम के पोस्टरों से सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल की फोटो गायब कर दी गयी जबकि जिला संगठन की ओर से पनियरा विधायक के इलाके में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह के पोस्टरों में सिसवा विधायक को छोड़ अन्य सभी विधायकों की फोटो मौजूद थी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Updated : 30 June 2019, 4:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में सांसद पंकज चौधरी के गुट को क्या विधायक प्रेम सागर पटेल की बादशाहत से खतरा है? यदि नहीं तो फिर क्यों हर बार की तरह एक बार फिर संगठन के कार्यक्रम से पटेल की फोटो उड़ा दी गयी। यह सवाल हर निष्ठावान भाजपाई एक-दूसरे से परतावल में पूछ रहा था लेकिन इसका जवाब कोई देने वाला नहीं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव मौर्य ने किया ऐलान महराजगंज में तुरंत बनेगा बाईपास, आम जनता और व्यापारियों का संघर्ष लाया रंग

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम सिसवा के विधायक ने लिया था। उन्हें अपने एक कालेज के उद्घाटन के लिए पटेल ने महराजगंज बुलाया था। कार्यक्रम तय होने के बाद दूसरे गुट ने नगर की बजाय परतावल कस्बे में कार्यकर्ता सम्मान समारोह के नाम पर एक दूसरा कार्यक्रम रखवा दिया। इसमें लगे पोस्टरों से जिला संगठन ने प्रेम सागर को उड़ा दिया।

मौर्य का पहला कार्यक्रम परतावल में था, यहां कार्यक्रम समाप्त करने के बाद वे महराजगंज में पटेल के कार्यक्रम में भाग लेने गये लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि एक ही पार्टी के होने का बावजूद सांसद पंकज चौधरी ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली और मौर्य के साथ महराजगंज नहीं पहुंचे इसे लेकर कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त कानाफूसी होती रही।

Published : 
  • 30 June 2019, 4:20 PM IST

Related News

No related posts found.