आपस में भिड़े बसपा कार्यकर्ता, खूब चले लात-घूंसे

डीएन संवाददाता

चुनावी टिकट पाने के लिए रूपयों के लेद-देन का आरोप लगने पर बसपा कार्यकर्ताओं की आपसी गुटबाजी सामने आई। कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये और उन्होंने लात-घूंसे चलाये।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


आगरा: चुनावी टिकट पाने के लिए रूपयों के लेद देन का आरोप लगाने पर यहां मंडल कार्यालय में बसपा कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये। कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा।

यह भी पढ़ें:BJP नेताओं पर कार्रवाई के बाद श्रेष्‍ठा ठाकुर ने अपने ट्रांसफर को बताया ‘अच्‍छे कामों का इनाम’..

यह भी पढ़ें | Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, स्पीकर ने मार्शल से निकलवाया बाहर

कालिंदी विहार स्थित बसपा मंडल कार्यालय में आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद और मैनपुरी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में मथुरा के कार्यकर्ताओं ने बसपा प्रत्याशी मनोज पाठक का ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का स्वागत करते हुए फोटो दिखाया। इस बीच उन्होंने भाजपा से चुनाव हारने के लिए छाता सीट के लिए रुपये लेकर टिकट देने के आरोप लगाए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मथुरा के जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश कर्दम को हटाने के बाद जोन प्रभारी बनाए जाने का विरोध किया। विरोध करने के बाद कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर हंगामा और नारेबाजी की लात-घूंसे भी चलाये। इसके साथ ही उन्हें कार्यालय से बाहर भी निकाल दिया।

यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया मजदूर विरोधी होने का आरोप

यह भी पढ़ें | यूपी MLC चुनावः मुरादाबाद में बूथ पर हंगामा, बूथ पर भिड़े सपा-बीजेपी कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एत्मादपुर विधानसभा अध्यक्ष महावीर को हटाकर चंद्रपाल को बना दिया है। जबकि वह पार्टी में सक्रिय नहीं है। हंगामा करते हुए कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर सड़क पर आ गए। यहां जोन प्रभारी और जिला प्रभारी के पुतले फूंके। बहुत देर बाद मामला  मुश्किल से शांत हुआ।










संबंधित समाचार