BJP नेताओं पर कार्रवाई के बाद श्रेष्‍ठा ठाकुर ने अपने ट्रांसफर को बताया ‘अच्‍छे कामों का इनाम’..

उत्‍तर प्रदेश की महिला पुलिस अधिकारी श्रेष्‍ठा ठाकुर ने अपने ट्रांसफर को ‘अच्‍छे कामों का इनाम’ बताया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 July 2017, 1:41 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने वाली महिला पुलिस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर का तबादला बहराइच कर दिया। अपने ट्रांसफर की सूचना पर उन्‍होंने फेसबुक पर एक पोस्ट जाहिर करते हुए लिखा कि वह खुश हैं कि उन्हे उनके अच्छे कामों का इनाम मिला है और उनका तबादला कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ: जीएसटी से होगा कालाबाजारी का अंत..

साथ ही उन्‍होंने लिखा कि ‘जहां भी जाएगा, रौशनी लुटाएगा। किसी चराग का अपना मकां नहीं होता। ‘दोस्तों, मेरा तबादला नेपाल बॉर्डर के पास बहराइच हो गया है। चिंता की बात नहीं, मैं बहुत खुश हूं। मैं इसे अपने अच्‍छे काम का इनाम मानती हूं। आप सभी बहराइच में आमंत्रित हैं। बता दें कि उनका यह फेसबुक पोस्ट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया मजदूर विरोधी होने का आरोप

कुछ दिन पहले ही श्रेष्ठा ठाकुर को पांच बीजेपी नेताओं को सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस अधिकारी से बदतमीजी करने के कारण जेल भेज दिया था। स्थानीय बीजेपी नेता समेत पांच लोगों को पुलिस कार्रवाई में दखल देने और पुलिस अधिकारी से बदतमीजी करने के आरोप में जेल भेज दिया था। 

Published : 

No related posts found.