Kanpur Encounter: गैंगस्टर विकास दूबे की गिरफ्तारी में नाकाम UP पुलिस से CM योगी नाराज, हर कार्रवाई पर नजर
कानपुर पुलिस हत्याकांड के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दूबे की गिरप्तारी के लिये यूपी पुलिस की 50 से टीमें काम कर रही हैं लेकिन परिणाम अब तक सिफर हैं, जिस कारण सीएम योगी नाराज बताये जा रहे हैं। पढिये, स्पेशल रिपोर्ट..