Arresting of Vikas dubey: जानिये, उज्जैन में कैसे पकड़ा गया गैंगस्टर विकास दूबे, शुभम के नाम से महाकाल मंदिर में एंट्री

यूपी के कानपुर कांड के मास्टरमाइंड विकास को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। उज्जैन पहुंचे विकास को दूबे की गिरफ्तारी कैसे हुई संभव, जानिये पूरा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2020, 1:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यूपी में कानपुर कांड के मास्टरमाइंड विकास दूबे को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि गैंगस्टर विकास दूबे को पकड़ने की जो कहानी सामने आ रही है, उसमें अभी भी कई बातों का साफ होना बाकी है। लेकिन फिलहाल यह बदमाश मध्य प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में हैं।

कानपुर पुलिस हत्यकांड में वांछित गैंगस्टर विकास दुबे को आज सुबह 9 बजे के आसपास मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार इस गैंगस्टर को सबसे पहले उज्जैन में एक दुकानदार द्वारा देखा और पहचाना गया था। यह उस समय की बात है, जब यह अपराधी वहां महाकाल मंदिर की ओर जा रहा था।

बताया जाता है कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिये भी इस कुख्यात अपराधी ने फर्जी नाम का सहारा लेने की कोशिश की। इसने वहां मौजूद लोगों को पहले अपना नाम शुभम बताया था। लेकिन दुकानदार समेत वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने इस पहचान लिया और उज्जैन थाना पुलिस को इस बदमाश की जानकारी दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस बदमाश को वहां गिरफ्तार किया गया। एमपी पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है। गैंगस्टर विकास दूबे को रिमांड पर लेने के लिये यूपी पुलिस और एसटीएफ टीम भी उज्जैन रवाना हो चुकी है, जहां पहुंचकर वह इस कुख्यात को रिमांट र लेगी और यूपी लेकर वापस आयेगी।

उज्जैन के महाकाल के मंदिर से गैंगस्टर विकास की गिरफ्तारी होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेहद महत्वपूर्ण बात कही है। सीएम शिवराज ने ट्वीटर पर लिखा है कि “जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे, उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं। हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख़्शने वाली नहीं है”।

इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात की कहा है कि एमपी पुलिस द्वारा गैंगस्टर विकास दूबे को यूपी पुलिस को सौंप दिया जायेगा।  

कानपुर में पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने के सातवें दिन हिस्ट्रीशीटर विकास को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया।
 

Published : 

No related posts found.