Vikas Dubey: गैंगस्टर विकास दूबे कार से पहुंचा था लखनऊ से उज्जैन, कहानी में अभी भी कई पेंच

डीएन ब्यूरो

कानपुर कांड का मास्टर माइंड विकास दूबे भले ही अब पुलिस की गिरफ्त में हो लेकिन पुलिस की पकड़ में आने की उसकी कहानी में अभी तक कई बातें साफ होना बाकी है..

लखनऊ की कार , जो उज्जैन में मिली
लखनऊ की कार , जो उज्जैन में मिली


नई दिल्ली: यूपी में कानपुर कांड के मास्टरमाइंड विकास दूबे को आज सुबह उज्जैन से आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि गैंगस्टर विकास दूबे को पकड़ने की जो कहानी सामने आ रही है, उसमें अभी भी कई बातों का साफ होना बाकी है। लेकिन फिलहाल यह बदमाश मध्य प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में हैं।

इस मामले में जो एक नई काहनी सामने आ रही है, उसके अनुसार बताया जा रहा है कि गैंगस्टर विकास दूबे लखनऊ की रजिस्टर्ड एक कार विटारा ब्रीजा (नंबर-UP 32 KS 1104) के जरिये यूपी से उज्जैन पहुंचा। इस कार को महाकाल मंदिर के पास से बरामद किया गया। कथई रंग की इस कार विटारा ब्रीजा को लेकर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गिरफ्तार विकास दूबे से इस कार का कोई कनेक्शन हैं भी या नहीं।

बताया जा रहा है कि लावारिस हालत में मिली UP32 KS1104 नंबर की यह कार लखनऊ में मनोज यादव पुत्र बजरंग यादव, इंदिरानगर निवासी के नाम पर पंजीकृत है। इस कार को पिछले साल 2019 में खरीदा गया। कार पर हाई कोर्ट लिखा है और कार के पीछे शीशे पर वकील के पेशे वाला निशान बना है। बताया जाता है कि इस कार से कनेक्शन के मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। समझा जाता है कि ये दोनों व्यक्ति इस कार को लखनऊ से लेकर यहां आये और संभवत विकास भी उनके साथ था।

इस कार के बरामद होने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक कार और विकास दुबे का कोई लिंक नहीं मिला है। 

इस कार का विकास दूबे से भले ही अऊ तक कोई लिंक न मिला हो लेकिन बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर लखनऊ की यह कार उज्जैन में पहुंची कैसे। वैसे भी अभी तक इस कार को कोई दावेदार भी सामने नहीं आया है, इसलिये कार और विकास दूबे का कनेक्शन ज्यादा पुख्ता हो रहा है।

अब देखना यह होगा पुलिस जांच में इस कार का कनेक्शन विकास दूबे से मिलता है या नहीं। यदि वास्तव में विकास दूबे इस कार से उज्जैन पहुंचा तो यह अपने आप में बेदह चौंकाने वाली बात है कि आखिर उसने पुलिस के कड़े पहरे के बावजूद इतनी बड़ी दूरी कार से कैसे तय की? 

कानपुर पुलिस हत्यकांड में वांछित गैंगस्टर विकास दुबे को आज सुबह 9 बजे के आसपास मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार इस गैंगस्टर को सबसे पहले उज्जैन में एक दुकानदार द्वारा देखा और पहचाना गया था। यह उस समय की बात है, जब यह अपराधी वहां महाकाल मंदिर की ओर जा रहा था।

बताया जाता है कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिये भी इस कुख्यात अपराधी ने फर्जी नाम का सहारा लेने की कोशिश की। इसने वहां मौजूद लोगों को पहले अपना नाम शुभम बताया था। लेकिन दुकानदार समेत वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने इस पहचान लिया और उज्जैन थाना पुलिस को इस बदमाश की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची एमपी पुलिस ने इस बदमाश को वहां गिरफ्तार किया गया। 
 










संबंधित समाचार