Kanpur Encounter: UP पुलिस के नये खुलासे- गैंगस्टर विकास दुबे ने साथियों से कही थी ये बात, कई हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

कानपुर एनकाउंटर और इसके मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर यूपी पुलिस ने कई नये खुलासे किये हैं। जानिये, क्या बोली यूपी पुलिस..

बरामद हथियारों के साथ प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधिकारी
बरामद हथियारों के साथ प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधिकारी


लखनऊ: कानपुर एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस ने फिर कुछ नये खुलासे किये हैं। यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार ने कहा कि बिकरु फायरिंग में पुलिस कर्मियों के मारे जाने के बाद कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे ने अपने साथियों को कई हिदायतें दी थी। हिस्ट्रीशीटर विकास ने अपने साथियों से पुलिस से लूटे गये हथियारों को उसके घर में रखने को कहा था।

पुलिस ने गैंगस्टर विकास दूबे के घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं। पुलिस द्वारा इन हथियारों को प्रेस कांफ्रेंस में भी दिखाया गया। इन हथियारों को विकास दुबे के उसी घर से बरामद किया गया, जिसे पुलिस ढहा चुकी है। ये पुलिस से लूटे गये हथियार हैं।

यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस टीम ने कानपुर शूटआउट मामले में एक और 50 हजार के इमामी शशिकांत उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। शशिकांत भी बिकरू गांव का रहने वाला है। उसे पुलिस ने चौबेपुर से गिरफ्तार किया है। इन हथियारों की बरामदगी उसकी निशानदेही पर ही हुई है। 

पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के घर से छापेमारी में एक AK 47 रायफल और एक इंसास रायफल बरामद की है। इसके अलावा कुछ अन्य हथियार व सामान भी बरामद किया गया है।

शशिकांत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में प्रेम कुमार, प्रभात मिश्रा, शिवम, जिलेदार, रामसिंह, रमेश चंद, अखिलेश मिश्रा, विपुल, श्यामू बाजपेई, राजेंद्र मिश्र, दयाशंकर अग्रनिहोत्री आदि शामिल थे।










संबंधित समाचार